जल्द गन्ना मूल्य 500 रुपये घोषित करें सरकार: रोड
रुड़की । उत्तराखंड किसान मोर्चा (अराजनैनिक) की मासिक बैठक में पदाधिकारियों ने एक महीने बाद भी गन्ना मूल्य घोषित नहीं किए जाने पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने बैठक में प्रदेश सरकार से गन्ना मूल्य 500 रुपये प्रति कुंतल जल्द से जल्द घोषित करने की मांग की। वहीं उन्होंने लोगों के घरों पर लगने वाले स्मार्ट मीटरों का भी विरोध किया। रविवार को उकिमो की मासिक बैठक प्रशासनिक भवन पर आयोजित की गई। इस दौरान बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलशन रोड़ ने कहा कि चीनी मिले चले करीब एक महीना हो गया है, लेकिन अभी तक सरकार ने गन्ना मूल्य घोषित नहीं किया है। जबकि किसान अपनी मेहनत से तैयार की फसल को बिना भाव जाने ही मिलों तक पहुंचा रहे हैं। उन्होंने प्रदेश सरकार से जल्द से जल्द गन्ना मूल्य 500 रुपये प्रति कुंतल घोषित किए जाने की मांग की। चौधरी सुरेंद्र नंबरदार ने कहा कि ऊर्जा निगम लगातार किसानों का शोषण कर रहा है। किसानों के छोटे-छोटे बकाये होने पर कनेक्शन काटे जा रहे हैं, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसान तब तक अपना बकाया नहीं दे सकता जब तक चीनी मिलें किसानों का गन्ना भुगतान नहीं करती। उन्होंने ऊर्जा निगम की ओर से लगाए जा रहे स्मार्ट मीटरों का भी पुरजोर विरोध किया। कहा, यदि विभाग किसानों के स्मार्ट मीटर लगाएता तो उन्हें संगठन के विरोध का सामना करना पड़ेगा। चौधरी महकार सिंह ने कहा कि अब समय आ गया है कि किसानों को अपने हकों के लिए आवाज उठानी पड़ेगी। किसान किसी भी स्थिति में ऊर्जा निगम, चकबंदी विभाग, प्रशासन आदि विभागों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं करेगा। इस दौरान बैठक में आकिल हसन, जोनी, तेजवीर सिंह, कराम, मुन्नवर हसन, दुष्यंत कुमार, जगपाल सिंह, पवन कुमार, सोमपाल, सतवीर, मोहम्मद शहीद, अनिल सैनी, राहुल सैनी, मोहम्मद रहमान, इरसाद आदि मौजूद रहे।