January 23, 2025

प्रतिबंधित नस्ल के कुत्ते पालने पर दो को नोटिस

नैनीताल ।   कुत्तों की प्रतिबंधित नस्लें पालने पर शहर में रहने वाले दो लोगों को नगर पालिका की ओर से नोटिस जारी किए गए हैं। सुपरवाइजरों के जरिए चलाए गए निगरानी और पंजीकरण अभियान में एक व्यक्ति के पास पिटबुल व दूसरे के पास अमेरिकन बुलडॉग जैसी खतरनाक नस्ल का कुत्ता मिला। ईओ दीपक गोस्वामी ने बताया कि बिना रजिस्ट्रेशन के कुत्ते पालने पर 5000 रुपये तक का जुर्माना लगाया जाएगा। नागरिकों से अपील की है कि वह अपने पालतू कुत्तों का पंजीकरण करवाने में सहयोग करें, ताकि शहर में सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित किया जा सके। ऐसा न करने वालों पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।