December 13, 2024

स्वराज भवन में तैयार किया रैन बसेरा


बागेश्वर । जिलाधिकारी के निर्देश के बाद इस बार जिले में एक महीने पहले अलाव जलने लगे हैं। साथ ही स्वराज भवन में रेन बसेरा भी तैयार हो गया है। अब जिले में खुले आसमान के नीचे रात काटने वालों को अब राहत मिलेगी। रेन बसेरे में पर्याप्त बिस्तर तथा चापाई रखे हैं। ठंड से बचने के लिए हीटर भी लगया गया है। मालूम हो कि जिले में अमूमन जनवरी में अलाव जलते हैं। इस बार जिलाधिकारी आशीष भटगाई ने जिला पंचायत व नगर पालिका को ठंड से बचने के लिए अलावा जलाने के निर्देश दिए थे। साथ ही रेन बसेरा तैयार करने तथा रेडक्रॉस को कंबल आदि बांटने को कहा था। उनके निर्देश का असर जिले में दिखने लगा है। रविवार की देर शाम नगर पालिका व जिला पंचायत ने चयनित स्थानों पर अलावा जलाए। इसके अलावा स्वराज भवन के नीचे तल पर रेन बसेरा तैयार किया है। जिसमें बैड, कबंल, रजाई के साथ ही बिजली, पानी व शौचलय की व्यवस्था की गई है।