गरुड क्षेत्र के द्योनाई बाजार में दुकान में लगी आग से लाखों का सामान खाक
बागेश्वर गरुड । क्षेत्र के द्योनाई बाजार के एक जनरल स्टोर में बीती रात आग लगने से लाखो रुपये का सामान जलकर खाक हो गया हैं।
विगत रात्रि द्योनाई बाजार में पूरन सिंह बोरा के किराना स्टोर में अचानक आग लग गई जिसने अचानक विकराल रूप ले लिया और उसने कुछ ही समय में दुकान में रखा गया सभी सामान अपने चपेट में ले लिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग रात में करीब 12 बजे लगी और दुकान से धुआं उठते देख उनके पड़ोसियों द्वारा तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दे दी गई।
सूचना पर गरुड से केवल एक छोटी गाड़ी ही उपलब्ध हो पाई जिसकी टैंक क्षमता केवल 50 लीटर बताई जा रही हैं। अन्य बड़ी फायर ब्रिगेड की बड़ी गाड़ी बागेश्वर से आने में काफी देर हो चुकी थी ।
फायर ब्रिगेड व स्थानीय लोगों द्वारा किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका और वहाँ पर स्थित अन्य दुकानों को बचाया जा सका।
प्राप्त सूचना के अनुसार दुकानदार पूरन बोरा जब शाम को अपनी दुकान बंद करके घर चले गए तो अंदेशा जताया जा रहा हैं कि तभी रात्रि में बिजली के शार्ट सर्किट की वजह से यह आग लग गई होगी।
आग लगने की सूचना मिलते ही रात्रि में दर्जा राज्य मंत्री शिव सिंह बिष्ट व तहसील प्रशासन भी अपने दलबल के साथ मौके पर पहुँच गए।
बताया जा रहा हैं कि आग से दुकान में रखे सामान के साथ साथ 1 लाख 50 हजार नकद रुपये भी आग की भेंट चढ़ गए जो कि दुकानदार ने बनिये को देने के लिए रखे थे।
स्थानीय लोगों ने बताया कि दुकान में आग लगने से करीब 35 से 40 लाख का सामान जलने का अनुमान हैं।
तहसीलदार निशा रानी , कानूनगो मानवेन्द्र शाह व राजस्व उप निरीक्षक अजय शाह ने बताया कि उक्त घटना दैवी आपदा के अंतर्गत नही आती हैं।
तहसील प्रशासन द्वारा कुल नुकसान का जायजा लिया गया व अग्रिम कार्यवाही के लिए आस्वस्त किया गया।
वही स्थानीय जनप्रतिनिधियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने दर्जा राज्य मंत्री शिव सिंह बिष्ट , शासन व प्रशासन से अपील की हैं कि अग्नि कांड पीड़ित दुकानदार को मुख्यमंत्री राहत कोष से तत्काल उचित मुआवजा दिलाया जाए जिससे कि पीड़ित व्यक्ति अपना व्यवसाय पुनः प्रारंभ कर सके।
श्री बिष्ट ने हरसंभव मदद का आश्वासन दिया हैं।