December 12, 2024

कंपनी के ठेकेदार पर युवक की हत्या के आरोप में केस


रुद्रपुर । एक पिता ने सितारगंज के औद्योगिक पार्क में कंपनी के ठेकदार पर उसके पुत्र की हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। रामविलास निवासी मोतीपुर जिला बहराइच ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनका 26 वर्षीय पुत्र बृजेश कुमार 5 वर्षों से औद्योगिक पार्क की एक कंपनी के ठेकेदार सुरेन्द्र कुमार के अधीन एसीपीसी सीट मैकेनिक के रूप में काम करता था। आरोप है कि सुरेंद्र ने बृजेश को वेतन नहीं दिया। पांच वर्षों का पूरा पैसा एक साथ देने का भरोसा देता रहा। बताया कि 23 जनवरी को ठेकेदार सुरेन्द्र कुमार से अपने पांच वर्षों का हिसाब-किताब लेकर घर आने की बात हुई थी। उसी दिन मोबाइल फोन पर उनके पुत्र की गम्भीर स्थिति होने की जानकारी दी गई। सितारगंज पहुंचने पर बृजेश की मौत की जानकारी मिली। आरोप लगाया कि उनके पुत्र का किसी तार से गला घोंटा गया है। बताया कि घटना से पहले उनके पुत्र ने बताया था कि कंपनी के ठेकेदार से 2.97 लाख रुपये लेने हैं। रुपये मिलते ही घर आने को कहा था। रामविलास ने पुत्र की हत्या की आशंका ठेकेदार सुरेन्द्र कुमार हाल निवासी अलस्का सिटी रुद्रपुर पर जताई है। कोतवाली प्रभारी प्रकाश सिंह दानू ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर ठेकेदार सुरेन्द्र कुमार के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।