December 13, 2024

बैजनाथ पुलिस ने किया एक वारंटी गिरफ्तार

बागेश्वर गरुड । श्री चंदशेखर घोडके(IPS), पुलिस अधीक्षक बागेश्वर द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को मा0 न्यायालय से जारी गिरफ्तारी वारंटों में सम्बन्धित वारंटी अभियुक्तों की शत-प्रतिशत गिरफ्तारी हेतु सख्त निर्देश दिये गये है। दिये गये निर्देशों के क्रम में बैजनाथ पुलिस द्वारा मा0 न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट गरुड़,जनपद बागेश्वर द्वारा जारी गैरजमानतीय वारंट परिवाद संख्या 65/2024 धारा 138 NI ACT बनाम बृजेश सिंह बोरा पुत्र रघुबीर सिंह बोरा निवासी ग्राम-सिल्ली लालपुल गरुड़ थाना बैजनाथ जनपद बागेश्वर को गिरफ्तार कर आज दिनांक- 10/12/2024 को मा0 न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट गरुड़ जनपद बागेश्वर के समक्ष पेश किया गया।