गरुड़ के मनोज बने सेना में लेफ्टिनेंट
बागेश्वर गरुड । तहसील के डाक गांव निवासी मनोज रावल भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन गए हैं। शनिवार को आईएमए देहरादून में पासिंग आउट परेड में वे पास आउट हुए हैं। उनकी इस उपलब्धि पर गांव में खुशी की लहर है। ग्रामीणों ने उनके घर जाकर स्वजनों को बधाई दी। डाक गांव निवासी मनोज रावल साल 2011 में 5 कुमाऊ में भर्ती हुए। अगस्त 2023 में उन्होंने एसएसबी क्लीयर किया। इसी वर्ष एक जनवरी को एससीओ 53 कोर्स के द्वारा उन्होंने आईएमए ज्वाइन किया। वे वर्षों से भारतीय सेना में अफसर बनने का सपना संजोए हुए थे। सेना में रहते हुए वे अफसर बनने के लिए कड़ी मेहनत करते थे। शनिवार को उनका सपना पूरा हुआ। उनके पिता स्व. खीम सिंह रावल भी 6 कुमाऊ में थे। वे 17 जुलाई 1997 में आसाम में एक ब्लास्ट में शहीद हो गए और माता स्व. बिमला रावल गृहिणी थी। उन्होंने कहा कि उनका सेना में अफसर बनना माता-पिता को सच्ची श्रद्धाजलि है। उनके अफसर बनने पर उनकी पत्नी मनीषा रावल, भाई कैलाश रावल, सोनू, गुसाई सिंह, गिरीश रावल, खड़क सिंह, प्रेमा देवी, सरला रावल, हेमा देवी आदि ने खुशी व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है।
साथ ही कपकोट निवासी स्व० श्री प्रताप सिंह कपकोटी के पुत्र श्री ललित कपकोटी का भी भारतीय सेना में लेफ्टनेंट पद पर चयन हुआ है।