चौखुटिया में कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने लगाया जनता दरबार, 87 शिकायतें हुई प्राप्त
अल्मोड़ा । सरकार की प्राथमिकता के अनुरूप सुदूरवर्ती ग्रामीणों क्षेत्रों में अधिक से अधिक मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने एवं जन समस्याओं का मौके पर निस्तारण के उद्देश्य से जनपद के चौखुटिया में मंगलवार को विकासखण्ड सभागार चौखुटिया में जनता दरबार का आयोजन चिकित्सा स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा, विद्यालयी शिक्षा एवं संस्कृत शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत की अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान मंत्री रावत ने जनपद में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए 1771.50 लाख रुपए की 37 योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी किया। इन योजनाओं में 997.36 लाख रुपए की 19 योजनाओं का लोकार्पण एवं 774.14 लाख रुपए की 18 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है। जनता दरबार में लगे शिविर को संबोधित करते एवं सरकार की विभिन्न योजनाओं एवं उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि विभागीय अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि यहां आए सभी फरियादियों की समस्याओं का शत प्रतिशत निस्तारण हो। उन्होंने कहा कि विभाग आपस में समन्वय बनाकर कार्य करें एवं लोगों तक सरकार की सभी योजनाओं का लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि लोगों को सरकारी कार्यों के लिए इधर उधर न जाना पड़े, बल्कि प्राथमिकता के आधार पर उन कार्यों को किया जाए। मंत्री ने कहा कि उनकी सरकार जनता को समर्पित सरकार है। चाहे कोई भी विभाग हो सभी सभी के माध्यम से लोगों को लाभान्वित किए जाने का कार्य लगातार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जल्द ही सरकारी स्कूलों को अध्यापकों की उपलब्धता होगी एवं निश्चित तौर पर इससे हमारे बच्चे लाभान्वित होंगे।
उन्होंने कहा कि आज यहां लगभग 18 करोड़ रुपए की लागत से शिक्षा विभाग के विभिन्न कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी किया गया है जो सरकार का शिक्षा के प्रति गंभीरता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के प्रयासों से द्वाराहाट विधानसभा के लिए एक केंद्रीय विद्यालय भी स्वीकृत हुआ है जिसके लिए उन्होंने क्षेत्र की जनता को बधाई दी। उन्होंने चौखुटिया में अल्ट्रासाउंड की मांग पर कहा कि आगामी 26 जनवरी से प्रति सप्ताह नियमित अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था कर दी जाएगी। डिग्री कॉलेज में साइंस विषय की शिक्षा की मांग पर उन्होंने कहा कि जिस विषय में 20 छात्र हैं तो वहां उन विषय के शिक्षकों की व्यवस्था भी कर दी जाएगी। इस शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा विभागीय स्टॉल भी लगाए गए, जिनके माध्यम से क्षेत्र के लोगों ने लाभ उठाया। शिविर में 87 शिकायती पत्र मंत्री के सम्मुख लोगों ने समाधान हेतु रखे। इनमें से अधिकतर शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण हुआ, जिन समस्याओं का समाधान मौके पर संभव नहीं था उन शिकायती पत्रों को सम्बंधित विभागों को मंत्री ने इस निर्देश के साथ प्रेषित किया कि प्राथमिकता के आधार पर उनका समाधान सुनिश्चित हो। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा भी लोगों को लाभान्वित किया। शिविर में जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय, जिलाध्यक्ष भाजपा रानीखेत लीला बिष्ट, पलायन आयोग के सदस्य अनिल साही, प्रशासक क्षेत्र पंचायत चौखुटिया किरन बिष्ट, पूर्व डीसीबी चेयरमैन ललित लटवाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा, मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी, उपजिलाधिकारी द्वाराहाट सुनील कुमार राज समेत अन्य विभागीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे।