December 19, 2024

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को दो साल बाद भी नहीं मिला स्टॉफ


हरिद्वार ।  श्यामपुर क्षेत्र में दो वर्षो से तैयार बने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्टॉफ की तैनाती नहीं हो सकी। इसके चलते हरिद्वार ग्रामीण के श्यामपुर क्षेत्र की 50 हजार की आबादी को स्वास्थ्य सेवाओं के लिए जूझना पड़ रहा है। ग्रामीणों को 15 किमी दूर हरिद्वार जाना पड़ रहा है नव निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य सेवाओं का इंतजार है। 2021-22 के चुनावी घोषणा और पहल के चलते क्षेत्र को स्वास्थ्य क्षेत्र मे बड़ी उम्मीद जगी थी लेकिन शासन और विभागीय हीलाहवाली के चलते अभी तक चिकित्सक और अन्य पदों पर तैनाती नहीं हो सकी। 2.31 करोड़ की लागत से तैयार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन को दो वर्षो से लोकार्पण का इंतजार है। जबकि निर्माण दायी संस्था द्वारा भवन को स्वास्थ्य विभाग के हैंडओवर कर दिया है। फ़िर भी अभी तक शासन द्वारा स्वास्थ्य केंद्र के लिए चिकित्सक और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के पद सर्जित नहीं किए गए जबकि मुख्य चिकित्सा अधिकारी की ओर से कई बार शासन को इस बारे में अवगत कराया जा चुका है।