December 18, 2024

धर्मूपुर में युवकों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, दहशत


रुड़की ।  चार बाईकों पर तमंचों से लैस 8-10 युवकों ने धर्मूपुर में ग्रामीण के घर के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैला दी। आरोप है कि वे एक दिन पहले ग्रामीण के बेटे से हुई कहासुनी के बाद वहां पहुंचे थे। खानपुर पुलिस इसका मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है। आरोप है कि इसी रंजिश को लेकर बुधवार सुबह चार बाईकों पर सवार विशाल व आठ-नौ अन्य युवक धर्मूपुर में आयुष के घर के बाहर पहुंचे और उसे आवाज देकर बुलाया। उसके पिता महक सिंह और मां सावित्री ने बताया कि वह घर पर नहीं है। इस पर वे तमंचे निकालकर ताबड़तोड़ फायर करने लगे। गोली की आवाज सुनकर लोग इकट्ठा हुए तो वे वहां से भाग खड़े हुए। बाद में महक सिंह की सूचना पर पहुंची खानपुर पुलिस ने पूरी घटना की जानकारी ली। महक सिंह ने इसकी तहरीर थाने में दी। उसके मुताबिक आरोपियों ने कुल छह राउंड फायर किए हैं।