December 28, 2024

खाप पंचायत का फरमान किशोर का चार साल के लिये गांव से बहिष्कार


हरिद्वार ।   प्रेम प्रसंग से जुड़े एक मामले में एक गांव की पंचायत ने किशोर को उसकी प्रेमिका के बालिग होने तक चार साल के लिए गांव से बाहर रहने की सजा सुनाई है। इस दौरान किशोर को गांव से दूर रहने और गांव में प्रवेश नहीं करने की हिदायत दी गई है। जानकारी के अनुसार पथरी थाना क्षेत्र के एक गांव के प्रेमी जोड़े ने भागकर दूसरे जनपद में निकाह कर लिया। किशोरी के परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की और दोनों को पकड़कर गांव में ले आए। इस मामले में गांव में पंचायत बैठी तो पता चला कि प्रेमी-प्रेमिका दोनों ही नाबालिग हैं लेकिन दोनों ने निकाह कर लिया।