January 7, 2025

रामराज्य : डीएम के आदेश के बाद भी तहसील प्रशासन नही दिला सका वृद्ध को खाते की जमीन


-एक साल से दबंग के कब्जे से जमीन पाने के लिए दर दर भटक रहा वृद्ध
सोहावल-अयोध्या ।तहसील समाधान दिवस पर जिलाधिकारी के समक्ष पेश होकर वृद्ध ने अपने हिस्से की जमीन पाने के लिये फरियाद की।  तहसील राजस्व कर्मियों की मनमानी के कारण डीएम का आदेश महज एक कागजी आदेश बनकर रह जाने का मामला प्रकाश में आया है।  सुरवारी निवासी 75 वर्षीय वृद्ध लल्लू पुत्र स्व. बाबू लाल की जमीन पर दबंग जबरिया कब्जा कर लेने से लगभग एक वर्ष से तहसील और थाना रौनाही पर शिकायत कर न्याय पाने की गुहार लगाता रहा।सुनवाई के नाम पर महज कागजी खानापूर्ति होती रही।महज एक बीघा से भी कम जमीन  न मिल सकी।अवस्था जर्जर होने के बावजूद  हिम्मत न हारने वाले वृद्ध ने  जिलाधिकारी चद्र  विजय सिंह से की। तहसील के जिम्मेदार अधिकारियों से मामले के निस्तारण के लिये निर्देश दिया गया।पुलिस बल के साथ टीम गठित  कर मौके पर पहुंचकर पैमाइश के साथ आख्या पेश करने का निर्देश दिया।एस डी एम सोहावल अशोक कुमार  सैनी ने राजस्व निरीक्षक अरूण तिवारी,उदयराज और दो लेखपाल को पुलिस बल के साथ पैमाइश कर अवैध कब्जा हटवाने और पीडि़त को कब्जा देने का फरमान  सुनाया ।पीडि़त का आरोप  है कि राजस्व निरीक्षक के नेतृत्व की टीम पैमाइश कर जमीन गाटा संख्या 1014क की 0.099 हेक्टेयर पर राम नरेश पुत्र  राम बदल द्वारा जबरिया कब्जा करने की पुष्टि भी की।लेकिन एक माह बीत जाने के बाद भी  निर्देशित  आख्या पेश नहीं की जा सकी।तहसील प्रशासन की ढुलमुल रवैया होने से जमीन  मिलने की बात दीगर  विपक्षी  के हौसले बुलंद होने से जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है।जिससे वृद्ध दर- दर भटकने को मजबूर है।