January 13, 2025

पौड़ी खाई में गिरी बस, 5 लोगों के मौत की पुष्टि, कई घायल


पौड़ी । उत्तराखंड में सड़क हादसे कम होने के नाम नहीं ले रहे हैं रविवार को पौड़ी में दर्दनाक हादसा हो गया। मिनी बस संख्या-(UK12PB0177) पौड़ी बस अड्डे से केंद्रीय विद्यालय होते हुए श्रीनगर के लिए निकली थी। तहसील पौड़ी के कोठार बैंड के पास बस खाई में जा गिरी।
इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई।  जबकि 17 लोग घायल हो गए।  बस में कुल 22 यात्री सवार थे। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा।  जिसके बाद तेजी से रेस्क्यू अभियान चलाया गया।  घायलों को पौड़ी और श्रीनगर के सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।  घटना पर सीएम धामी ने दुख जताया है।