नेशनल गेम्स की ओपनिंग सेरेमनी, पांडवाज ने परफॉर्मेंस में मचाया धमाल
![](https://aakhriaankh.com/wp-content/uploads/23-44-1024x576.jpg)
देहरादून । नेशनल गेम्स की ओपनिंग सेरेमनी में पांडवाज बैंड ने धूम मचाई। अपने अंदाज में पांडवाज बैंड ने पारंपरिक परिधान में परफॉर्म कर सबका दिल जीत लिया। पांडवाज बैंड ने गढ़वाली के साथ कुमाऊंनी गाने गाये। इस दौरान फैंस क्रेजी नजर आये। पांडवाज बैंड ने एक के एक दमदार प्रस्तुति दी। पांडवाज ग्रुप इन दिनों उत्तराखंड में फोक संगीत में नई इबारत लिख रहा है। अपने गानों, प्रस्तुतियों से पांडवाज ग्रुप हर किसी के दिल को छू रहा है। पांडवाज ग्रुप अपने संगीत, वीडियो क्वालिटी और प्रस्तुति के जरिये एक ऐसी दुनिया क्रिएट करते हैं जो हर किसी उत्तराखंडी को उससे जुड़ने पर मजबूर कर देती है। उत्तराखंडी फोक में फ्यूजन का तड़का डालकर पांडवाज ने अलग ही फैन फॉलोइंग बनाई है। जिसके कारण पांडवाज का हर गाना सुपरहिट रहता है। उत्तराखंड में फोक संगीत को अपने नए आयाम पर ले जाने वाले पांडवाज ग्रुप को नेशनल गेम्स में बड़ी जिम्मेदारी दी गई थी। पांडवाज ग्रुप ने मशाल के साथ कई इवेंट किये। इसके बाद आज मेन इवेंट में भी पांडवाज ने जमकर धमाल मचाया।