भाजपा मंडल अध्यक्ष ने किया प्रीपेड मीटर का विरोध

रुद्रपुर । भाजपा मंडल अध्यक्ष अनादी रंजन मंडल ने कहा कि बिना व्यापार मंडल तथा जनप्रतिनिधि की सहमति से प्रीपेड मीटर लगाने पर विरोध किया जाएगा। शनिवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि दिनेशपुर क्षेत्र में प्रीपेड मीटर लगाने का विरोध किया जाएगा। उन्होंने बिजली विभाग को आगाह करते हुए कहा कि उपभोक्ता की बिना सहमति के न तो विद्युत कनेक्शन काटा जाए, न ही प्रीपेड मीटर लगाए जाएं। विभाग की ओर से जोर जबरदस्ती करने पर इसका खामियाजा संबंधित विभाग को भुगतना पड़ेगा। बताया कि जिस तरह मोबाइल में वैलिडिटी या पैसे खत्म होते हैं और कॉलिंग बंद हो जाती है। उसी तरह मीटर में पैसे खत्म होते ही बिजली बंद हो जाएगी। फिर रिचार्ज करने पर दूसरे दिन उपभोक्ताओं के घरों में बिजली आएगी। इससे उन्हें कई घंटे तक अंधेरे में रहना पड़ सकता है। वहीं उधर दिनेशपुर ग्रामीण क्षेत्र जगनपुरी में उर्जा निगम के लोगों के द्वारा पहुंचे प्रीपेड मीटर लगाने का ग्रामीणों ने जमकर विरोध कर संबंधित ठेकेदार को बैरंग लौटना पड़ा। ग्राम प्रधान राजीव विश्वास ने बताया कि उपखंड अधिकारी ने बुलाया है। वार्ता करने के लिए। लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में प्रीपेड लगाने का काम शुरू हो गया है।