April 13, 2025

प्रयागराज के महाकुंभ की अव्यवस्थाओं पर मातृ सदन ने उठाए सवाल


हरिद्वार ।   मातृसदन के संस्थापक स्वामी शिवानंद महाराज ने प्रयागराज महाकुंभ में अव्यवस्थाओं के लेकर सवाल उठाए हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने महाकुंभ के मुक्‍ति मार्ग सेक्टर 18 में अपना शिविर स्थापित किया। वह मेले में 21 जनवरी से 3 फरवरी तक रहे। हमने मौनी अमावस्या और वसंत पंचमी के दोनों अमृत स्नानों में भाग लिया। स्वामी शिवानंद ने बताया कि यह स्वीकार करने में कोई संकोच नहीं कि इस बार की अव्यवस्थाएं अभूतपूर्व थीं, जो इससे पूर्व किसी भी कुंभ में देखने को नहीं मिली थीं। स्वच्छता, ध्वनि प्रदूषण, वायु एवं धूल प्रदूषण जैसी मूलभूत समस्याओं के अतिरिक्त, सबसे चिंताजनक प्रशासन की भारी असफलता रही, जो इतने विशाल जनसमूह को संभालने में पूर्णतः अक्षम सिद्ध हुई। 29 जनवरी की सुबह हुए भयावह हादसे और उसके परिणामस्वरूप हुई जनहानि को प्रशासन ने पूरी तरह से छुपाने का प्रयास किया।