मोरी-जखोल मोटरमार्ग पर सफर बना खतरनाक

उत्तरकाशी । मोरी-सांकरी-जखोल मोटर मार्ग जगह-जगह क्षतिग्रस्त होने से स्थानीय लोगों और पर्यटकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मार्ग पर जगह-जगह गड्ढे होने के कारण लोगों को जान हथेली पर रखकर सफर करना पड़ रहा है। मोरी ब्लॉक के 42 गांवों को जोड़ने वाला मोरी सांकरी जखोल मोटर मार्ग लोक निर्माण विभाग की लापरवाही और अनदेखी के कारण इन दिनों जोखिम भरा बना हुआ है। मार्ग की स्थिति देखें तो यहां मोरी से सांकरी तक जगह-जगह गड्डे बने होने के साथ ही मार्ग क्षतिग्रस्त है। जिससे हरकीदून, केदारकांठा सहित सांकरी व जखोल का दीदार करने वाले पर्यटकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मोरी व्यापार मंडल अध्यक्ष महावीर सिंह राणा, संजय सिंह राणा, सिया राम आदि ने बताया कि कई बार विभागीय अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई। लेकिन किसी भी अधिकारी ने सुध नहीं ली। जिससे स्थानीय लोगों एवं राहगीरों को परेशानी उठानी पड़ रही है। कहा कि यदि विभाग ने जल्द ही मार्ग की मरम्मत नहीं की तो विभाग के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जाएगा।