घरेलू शेयर बाजार के लिए ये सप्ताह भी नहीं रहा अच्छा

0-8 कारोबारी सत्र में निवेशकों के डूबे 27 लाख करोड़
नईदिल्ली। । भारतीय शेयर बाजार में पिछले दो सप्ताह से लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. पिछले कारोबारी सत्र में भी बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुआ. बीते आठ कारोबारी सत्र में बाजार में गिरावट के चलते निवेशकों को भारी नुकसान हुआ है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले आठ कारोबारी सत्र के दौरान भारतीय शेयर बाजार में निवेशकों के 27 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा डूब गए.
बीएसई सेंसेक्स के आंकड़ों के मुताबिक, 5 फरवरी 2025 को कुल बाजार पूंजीकरण 42,80,3611.66 करोड़ रुपये था. जो लगातार आठ कारोबारी सत्रों में गिरावट के बाद शुक्रवार को गिरकर 40,09,9281.11 करोड़ रुपये पर आ गया. यानी इस दौरान निवेशकों भारतीय बाजार में 27 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है. इसके साथ ही पिछले आठ सत्रों में बीएसई सेंसेक्स सूचकांक में भी करीब 3 प्रतिशत की गिरावट आई है.
बता दें कि भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट की वजह विदेशी निवेशकों द्वारा लगातार की जा रही बिकवाली है. इसके साथ ही ट्रंप द्वारा कई देशों पर लगाए गए आयात टैरिफ के चलते भी भारतीय बाजार के साथ-साथ दुनियाभर के बाजारों में गिरावट देखने को मिली है. बता दें कि मेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आर्थिक नीतियों के चलते बाजार में निवेशकों के अनिश्चितता बढ़ा दी है. जिसके चलते निवेशक लगातार अपने स्टॉक्स को बेच रहे हैं. जिससे बाजार में हर दिन गिरावट हो रही है. शुक्रवार को भी भारतीय बाजार लाल निशान के साथ क्लोज हुआ.
बता दें कि भारतीय शेयर बाजार में पिछले कुछ महीनों से लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. पिछले साल सितंबर में सेंसेक्स 84000 अंक से ऊपर निकल गया था. जो बाजार का ऑलटाइम हाई था, लेकिन उसके बाद अक्टूबर में बाजार में गिरावट देखने को मिली. उसके बाद से भारतीय शेयर बाजार में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. नई साल की शुरुआत में बाजार में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली. जो अब तक जारी है. 1 फरवरी को आए बजट के बाद निवेशकों को बाजार में तेजी का अनुमान था, लेकिन बजट के बाद भी बाजार में लगातार गिरावट देखने को मिल रहा है. जिससे निवेशकों को हर दिन लाखों करोड़ का नुकसान हो रहा है.