December 23, 2024

जनसुनवाई में दर्ज हुई 20 शिकायतें, त्वरित कार्यवाही के दिये आदेश

 

बागेश्वर ( आखरीआंख समाचार ) आम जनता की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए जनपद मुख्यालय में प्रत्येक सोमवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जन सुनवार्इ दिवस का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में आज सोमवार को कलैक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी एस.एस.एस.पांगती की अध्यक्षता में जन सुनवार्इ दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद से आये विभिन्न फरियादियों के द्वारा 20 शिकायतें दर्ज एवं पंजीकृत करार्इ गयी जिसमें अधिकतर शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया गया तथा शेष शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये गये।
जनता मिलन कार्यक्रम में प्राप्त होने वाले शिकायतों का निस्तारण एक सप्ताह के भीतर करना सुनिश्चित करें, तथा इसकी सूचना शिकायतकर्ता को भी उपलब्ध कराते हुए जिला कार्यालय को भी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। यह बात मुख्य विकास अधिकारी ने जनसुनवार्इ में उपस्थित अधिकारियों से कही। मुख्य विकास अधिकारी ने फरियादियों को बारी-बारी से बुलाकर उनसे सीधे संवाद करते हुए उनकी समस्याऐं सुनी।
जनता मिलन कार्यक्रम में शिकायतकर्ता दिनेश चन्द्र ग्राम नैणी ने अपने आवेदन पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि प्राथमिक विद्यालय नैणी जो बन्द हो गया है उसे पुन: संचालन करवाने की मॉग की गयी जिस पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मुख्य शिक्षा अधिकारी को विद्यालय का निरीक्षण करते हुए छात्रों की संख्या यदि प्राप्त है तो इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। दिनेश चन्द्र द्वारा पालडीछीना से नैणी मोटर मार्ग का सर्वे कार्य पूर्ण होने की बावजूद भी अभी तक निर्माण कार्य प्रारम्भ न होने की शिकायत की जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने लोनिवि अधिकारी को संबंधित क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। महेन्द्र सिंह खबडोली ने अपने शिकायती पत्र में कहा कि उनकी पोती को वर्ष 2016 से गौरा कन्या धन योजना का लाभ नही मिल पाया है इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने कार्यक्रम अधिकारी से वस्तु स्थिति से अवगत कराने को कहा जिसमें कार्यक्रम अधिकारी ने अवगत कराया है कि यह योजना पूर्व में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित की जा रही थी वर्तमान समय में बाल विकास अधिकारी द्वारा संचालित हो रही है इस संबंध में संबंधित की जॉच कर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। बबीता जोशी मजियाखेत द्वारा शिकायत कर कहा कि उनकी नाप जमीन पर पडोसियों द्वारा अवैध रूप से कब्जा किया गया है जिसके लिए उन्होंने उचित जॉच की मॉग की जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने उप जिलाधिकारी को जॉच करने के निर्देश दिये। सुरेश कुमार निवासी छुरिया ने शिकायत कर कहा कि विद्युत विभाग द्वारा वर्ष 2011 में उन्हें विद्युत कनैक्शन दिया गया मगर अभी तक मीटर नहीं लगाया गया है जिससे आये दिन विद्युत विभाग द्वारा मनमाने तरीके से बिल भेजे जा रहे है जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारी को इस संबंध में जॉच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। ग्राम सुंदिल के वासियों द्वारा शिकायत के माध्यम से अवगत कराया कि झणकोट, सुंदिल, जुनायल मोटर मार्ग का सर्वे गलत तरीके से किया गया है जिससे ग्रामीणों को इस सड़क का लाभ नहीं मिल पायेगा जिसक लिए उन्होंने गॉव के बीचों बीच सर्वें कराने की मॉग की जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने अधि0अभि0पीएमजीएसवार्इ को स्वयं स्थलीय निरीक्षण करते हुए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
जनता मिलन कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी ने जनसुनवार्इ में पिछले जनसुनवार्इ में प्राप्त शिकायतों की भी विभागवार समीक्षा की सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आने वाले शिकायतों का निस्तारण त्वरित गति से करें। जिन विभागों की शिकायते लम्बित है वे तत्काल प्रभाव से शिकायतों का निस्तारण करना सुनिश्चित करें। शिकायतों का समय से निराकरण न होने पर सम्बन्धित अधिकारियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लार्इ जायेगी।
जनसुनवार्इ में उप जिलाधिकारी बागेश्वर राकेश चन्द्र तिवारी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 ज.ेसी. मण्डल, मुख्य शिक्षा अधिकारी हरीश चन्द्र सिंह रावत, जिला पूर्ति अधिकारी अरूण कुमार वर्मा, अधि0अभि0 लोनिवि संजय पाण्डेय, पीएमजीएसवार्इ कपकोट पंकज कुमार, बागेश्वर राजेन्द्र प्रसाद, लीड बैंक अधिकारी रूद्र सिंह रावत, महाप्रबन्धक उद्योग बीसी पाठक, मुख्य कृषि अधिकारी बीपी मौर्य, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेन्द्र बिष्ट सहित जनपदस्तरीय अधिकारी मौजूद थे।