सड़क के सुधारीकरण को लेकर अनशन 12वें दिन भी जारी

बागेश्वर । फली-कमेड़ा मोटर मार्ग सुधार करने समेत विभिन्न मांगों को लेकर काफली कमेड़ा जन संघर्ष समिति का क्रमिक अनशन 12वें दिन भी जारी रहा। शनिवार को समिति के बैनर तले ग्रामीण बारिश के बीच पंचायत भवन के पास एकत्रित हुए। यहां नारेबाजी के साथ नरेंद्र सिंह, शेर सिंह, खड़क सिंह, धन सिंह व रमेश सिंह अनशन पर बैठे। वक्ताओं ने इस मौके पर तारा सिंह, नैन सिंह, तारा देवी, गंगा देवी व पुष्प देवी चामू सिंह देवली, नंदन सिंह दानू, प्रवीण सिंह, प्रताप सिंह खष्टी देवी, मानुली देवी, भजन सिंह, दुर्गा सिंह, प्रताप सिंह ग्रामीण मौजूद रहे।