सरयू पुल में मरम्मत कार्य का व्यापारियों ने किया विरोध

बागेश्वर । सरयू पुल पर मरम्मत कार्य का व्यापारियों ने एक बार फिर से विरोध शुरू कर दिया है। उन्होंने 24 घंटे मरम्मत कार्य शुरू रखकर समय पर पूरा करने की मांग की है। उन्हें आशंका है कि 15 दिन तक काम लटका रहेगा। बाद में एनएच के अधिकारियों के आश्वासन के बाद व्यापारी माने। इसके बाद मरम्मत का कार्य शुरू हो गया है। शनिवार की सुबह नौ बजे व्यापार मंडल अध्यक्ष कवि जोशी के नेतृत्व में सभी व्यापारी सरयू पुल में पहुंचे। उन्होंने कहा की लगातार इस पुल में आवाजाही रहती है। जो जिला अस्पताल तक पहुंचती हैं, जिससे लोगों को घूमकर जाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि इस पुल का जल्द मरम्मत कार्य नहीं होने से व्यापारियों को भी नुकसान हो रहा है। उन्होंने कम समय में काम पूरा करने की मांग की है। सूचना के बाद कोतवाल कैलाश सिंह नेगी अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। व्यापारियों को समझाया कि जल्द से जल्द काम पूरा कराया जाएगा। एनएच के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने दस दिन के भीतर कार्य पूरा करने का आश्वासन दिया। इसके बाद व्यापारी मान गए और काम शुरू हो गया है।