March 15, 2025

अवैध खनन में प्रशासन ने की जेसीबी मशीन सीज़


अल्मोड़ा ।  प्रशासन ने अवैध खनन के मामले में एक जेसीबी मशीन को सीज़ किया है। शनिवार शाम अवैध खनन की सूचना पर नायब तहसीलदार टीम के साथ लोअर माल रोड पर मॉडल फील्ड के पास मौके पर पहुंचे। तहसीलदार सदर अल्मोड़ा के निर्देश पर मौके का मुआयना किया गया, जहां सड़क के ऊपर की तरफ एक जेसीबी मशीन द्वारा पहाड़ की ओर खुदाई की जा रही थी। मौके पर जेसीबी मशीन का ऑपरेटर खुदाई के लिए आवश्यक अनुमति पत्र नहीं दिखा पाया और जमीन की मालिक श्रीमती पल्लवी वर्मा, पत्नी अरुण वर्मा से बात करने को कहा। दूरभाष पर संपर्क करने पर अरुण वर्मा भी कोई अनुमति पत्र के सम्बन्ध में सूचना नहीं दे सके। मौके पर भू-अभिलेखों से खुदाई स्थल का मिलान करने पर 585 घन मीटर क्षेत्र में राज्य सरकार की भूमि पर अवैध खनन मिला। जांच में यह भी सामने आया कि यह जेसीबी मशीन खीमपाल सिंह बिष्ट, पिता राजेंद्र सिंह बिष्ट, निवासी मंगलता लिंगुणता की है। प्रशासन ने मौके पर अवैध खनन में संलिप्त जेसीबी मशीन संख्या यूके01 सीए1343 को विधिवत सीज़ कर कब्जे में ले लिया गया और आगे की कार्यवाही की जा रही है।