December 23, 2024

घिग्गारुतोला में लगा बहुद्देश्यीय शिविर दर्ज ही 21 समस्याएं

 

बागेश्वर ( आखरीआंख समाचार ) आम जनता की समस्याओं का उनके ही द्वार पर निस्तारण के लिए जिलाधिकारी रंजना राजगुरू के निर्देशन में राजकीय इण्टर कालेज घिंघारूतोला में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन क्षेत्रीय विधायक बलवन्त सिंह भौर्याल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमें जनपद के सभी विभागों द्वारा अपने विभागों की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी से स्टाल लगाकर क्षेत्रीय जनता को संचालित हो रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध करायी गयी। बहुउद्देशीय शिविर में क्षेत्रवासियों के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों से 21 समस्यायें दर्ज करायी गयी, जिसमें अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया गया।
बहुउद्देशीय शिविर को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक बलवन्त सिंह भौर्याल ने कहा कि आम जनता की जो भी समस्यायें है उनके निराकरण हेतु सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के अन्तर्गत राजकीय इण्टर कालेज घिंघारूतोला़ में जिला प्रशासन की ओर से बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम जन मानस को उपलब्ध कराना है तथा उनकी जो भी समस्यायें है उनका निराकरण तत्काल किया जाना है जिसके लिए सभी अधिकारी एक ही स्थान पर उपलब्ध होकर लोगों की समस्याओं का समाधान करना प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों से अपेक्षा की है कि इस बहुउद्देशीय शिविर में क्षेत्रीय जनता द्वारा जो भी समस्यायें दर्ज करायी गयी है उन समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता से करना सुनिश्चित करें ताकि क्षेत्रीय जनता को शिविर का लाभ उपलब्ध हो सके। उन्होंने सभी अधिकारियों से अपेक्षा की है कि सरकार द्वारा जो भी जन कल्याणकारी योजना संचालित की जा रही है उन योजनाओं का धरातल पर कार्य करते हुए उसका लाभ आम जन मानस को उसका लाभ उपलब्ध हो सके।
बहुद्देशीय शिविर में समाज कल्याण विभाग द्वारा 22 आवेदन पत्रों प्राप्त व 03 जमा, सैनिक कल्याण विभाग द्वारा 06 आवेदन, खण्ड विकास द्वारा एस.बी.पी.एल क्रमांक, कृषि विभाग द्वारा 10 लोगों को दवा वितरण, पंचायज राज विभाग द्वारा 30 परिवार रजिस्ट्रर, स्वास्थ विभाग द्वारा 27 मरीजों की जॉच, राजस्व विभाग द्वारा 02 आयु प्रमाण पत्र, आयुर्वेदिक विभाग द्वारा 20 लोगों को दवा वितरण, पशु पालन विभाग द्वारा 25 जानवरों हेतु दवा वितरण, उद्यान विभाग द्वारा 25 लोगों को बीज वितरण किया गया तथा बाल विकास विभाग, जिला विकास, वन विभाग, खेल विभाग द्वारा क्षेत्रीय जनता को विभागीय जानकारी दी गयी।
बहुउद्देशीय शिविर में ब्लाक प्रमुख गोपा धपोला, क्षेत्रीय ग्राम प्रधान, जिला विकास अधिकारी के.एन.तिवारी, उप जिलाधिकारी सदर राकेश चन्द्र तिवारी, खण्ड विकास अधिकारी बागेश्वर आलोक भण्डारी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 जे.सी.मण्डल सहित समस्त विभागीय अधिकारी व जनप्रतिनिधि, क्षेत्रीय जनता मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन जिला समाज कल्याण अधिकारी एन.एस.गस्याल द्वारा किया गया।