April 10, 2025

उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट का बनेगा रिकार्ड


देहरादून ।  उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट इस साल रिकार्ड समय के भीतर आएगा। सरकार ने इस वर्ष 20 अप्रैल तक रिजल्ट जारी करने का लक्ष्य रखा है। पहली बार हर मूल्यांकन केंद्र से ही छात्रों के नंबरों को ऑनलाइन दर्ज किया जाएगा। शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने शिक्षा अधिकारियों को बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट को 20 अप्रैल तक तक जारी करने का लक्ष्य दिया है। अब तक बोर्ड का रिजल्ट 30 अप्रैल या उसके बाद ही जारी हो पाता था।  
विद्यालयी शिक्षा परिषद-रामनगर के सभापति डा. मुकुल कुमार सती ने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं की कापियों का मूल्यांकन शुरू कर दिया गया है। प्रदेश भर के 29 मूल्यांकन केंद्रों में 4500 के करीब शिक्षक विषयवार उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कर रहे हैं। मूल्यांकन चार अप्रैल तक चलेगा।
मालूम हो कि इस वर्ष हाईस्कूल और इंटर की बोर्ड परीक्षाओं में 2.23 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए हैं।
बोर्ड रिजल्ट भी रहेगा चुनौती
सीबीएसई और आईसीएसई के समान 90 प्रतिशत से अधिक रिजल्ट ला पाने की चुनौती इस बार शिक्षा विभाग के सामने रहने वाली है। राज्य गठन के बाद से पहली बार वर्ष 2021 में ही उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट 99 प्रतिशत पहुंचा था। यह भी इसलिए क्योंकि कोरोना महामारी की वजह से परीक्षाएं नहीं हो पाई थी। दूसरा, मेरिट लिस्ट में हर साल विद्याभारती के स्कूल और अशासकीय स्कूलों के छात्रों ही संख्या सबसे ज्यादा रहती है। सरकारी स्कूलों के छात्रों की संख्या शुरू से ही काफी कम रही है।

वर्ष 10वीं 12वीं
2019 76.43 80.13
2020 76.91 80.26
2021 99.09 99.56
2022 77.47 82.63
2023 85.17 80.98
2024 89.14 82.63
(रिजल्ट प्रतिशत में)