शराब की दुकान के विरोध में क्रमिक अनशन, रामायण पाठ के साथ शुरू हुआ नौवां दिन

अल्मोड़ा । बिनसर महादेव धाम के निकट सोनी देवलीखेत और जालिखान में शराब की दुकान खोले जाने के विरोध में चल रहे क्रमिक अनशन का नौवां दिन अखंड रामायण पाठ के साथ शुरू हुआ। कृषक कृषि बागवानी और उद्यमी संगठन के महासचिव दीपक करगेती के समर्थन में पहुंचे युवाओं ने अनशन स्थल पर रामायण पाठ किया, जिसके बाद सभी अनशनकारियों को प्रसाद वितरित किया गया। साथ ही सरकार को सद्बुद्धि देने के लिए विशेष प्रार्थना भी की गई। दीपक करगेती ने कहा कि “नशा हटाओ, पहाड़ बचाओ” का नारा देने वाले रानीखेत के विधायक अब शराब के ठेके खुलवाने में लगे हैं। पूरे विधानसभा क्षेत्र में उनके इशारे पर जगह-जगह शराब के ठेके खोले जा रहे हैं। क्षेत्र की माताएं खुद को इस दोहरे व्यवहार से ठगा हुआ महसूस कर रही हैं। उन्होंने कहा कि बीते तीन वर्षों में क्षेत्र में शराब तस्करों का बोलबाला काफी बढ़ गया है। प्रशासन की नाक के नीचे विधानसभा क्षेत्र में तस्करों की गैंग सक्रिय है। पंचायत चुनाव नजदीक हैं और ऐसे में शराब की तस्करी और अधिक बढ़ने की आशंका है। प्रशासन को इस पर ध्यान देना चाहिए और जिम्मेदारी तय करनी चाहिए। ग्राम प्रधान विक्रम उपाध्याय ने कहा कि सोनी देवलीखेत पवित्र बिनसर धाम क्षेत्र का हिस्सा है, जहां पर्यटन को बढ़ावा देने की आवश्यकता थी ताकि ग्रामीणों को रोजगार मिल सके। लेकिन सरकार इस क्षेत्र में नशे का कारोबार शुरू कर ग्रामीणों को बर्बादी की ओर धकेल रही है। युवा तरुण उपाध्याय ने कहा कि पहाड़ों में गांव-गांव से पलायन चरम पर है, लेकिन इसके समाधान के लिए सरकार के पास कोई ठोस नीति नहीं है। इसके विपरीत, शराब नीति हर गांव तक पहुंचा दी गई है। आंदोलन को समर्थन देने के लिए क्षेत्र पंचायत सदस्य अमित पांडे, जगदीश उप्रेती, कैलाश उप्रेती, हिमांशु आर्या और जिला पंचायत सदस्य शोभा रौतेला सहित कई लोग उपस्थित रहे।