April 7, 2025

दूबड़ समिति में किसानों का आमरण अनशन जारी  


चम्पावत ।   पाटी ब्लॉक के दूबड़ बहुद्देशीय साधन सहकारी समिति में किसानों का आमरण अनशन सातवें दिन भी जारी रहा। किसानों ने आंदोलनकारियों की सुध नहीं लेने पर नाराजगी जताई है। दूबड़ समिति में शनिवार को उत्तराखंड किसान संगठन के संयोजक नरेंद्र उत्तराखंडी उर्फ हरीश शर्मा के नेतृत्व में लोगों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने समिति में हुए घपले की एसआईटी जांच को लेकर आंदोलन स्थल में सभा का आयोजन किया। नरेंद्र उत्तराखंडी ने सरकार पर आंदोलनकारियों की उपेक्षा का आरोप लगाया गया। सात दिन तक आमरण अनशन में बैठने के बाद भी किसानों की सुध नही ली जा रही है। आमरण अनशन में हयात सिंह बोहरा, त्रिलोचन सकलानी, जय राम, घनश्याम भट्ट डटे रहे। इधर डॉ. गुरुशरण के नेतृत्व में टीम ने अनशनकारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। यहां खुशाल सिंह बोहरा, खष्टी बल्लभ सकलानी, हरीश सकलानी, नवीन भट्ट, त्रिभुवन सकलानी, मनोज भट्ट, केशव राम, काशीराम, खिलानंद जोशी आदि मौजूद रहे।