उत्तराखंड एकता संघर्ष समिति ने किया प्रीपेड विद्युत मीटर लगाने के खिलाफ प्रदर्शन

देहरादून । प्रीपेड बिजली के मीटर लगाने के विरोध में उत्तराखंड एकता संघर्ष समिति ने शुक्रवार को शहीद भगत सिंह चौक पर प्रदर्शन किया गया। चेतावनी दी गई कि अगर मसूरी में प्रीपेड बिजली के मीटर लगाए गए तो आंदोलन किया जाएगा। समिति के केद्रीय अध्यक्ष प्रकाश राणा ने कहा कि उत्तराखंड में प्रीपेड बिजली मीटर लगाया जाना दुर्भाग्यपूर्ण होगा। उत्तराखंड बिजली उत्पादन करने वाला प्रदेश है और यहां से दूसरे राज्यों में बिजली भेजी जा रही है लेकिन व्यवसायिक हित साधने के लिए प्रीपेड मीटर लगाए जा रहे हैं। इसके लिए प्रत्येक कनेक्शन धारक को एंड्रायड फोन लेना जरूरी हो जाएगा। खुद भाजपा के विधायक खजानदास ने इसका खुलकर विरोध कर चुके हैं। जो लोग रोजी रोटी के लिए दिन भर जूझते है उनके लिए यह सबकुछ आसान नहीं है। इससे आने वाले समय में लोगों को परेशान होना पड़ेगा। प्रीपेड मीटर लगाने की योजना को समाप्त की जानी चाहिए और पहले की तरह बिजली बिल आने चाहिए। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच में अध्यक्ष देवी गोदियाल ने कहा कि मसूरी में प्रीपेड मीटर जनहित में नहीं है, इसका विरोध किया जाएगा। इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक केडी नौटियाल, केंद्रीय अध्यक्ष जय प्रकाश राण सुबोध रावत, सलीम अहमद, सुनील पंवार, मनमोहन, विशेश्वर जुयाल, गोविंद कंडारी, सुभाष असवाल, अजय राणा, योगेश, पियुष कंसल, हरपाल खत्री, साहिद अंसारी, असलम खान, सोबन पंवार, नफीसा बानों, इमराना, विजय लक्ष्मी, मतता राव, अनवर खान, गौरव गुप्ता आदि मौजूद रहे।