December 5, 2025

गैरसैंण को स्थाई राजधानी बनाने की मांग


चमोली ।   गेवाड़ विकास समिति ने गैरसैंण को प्रदेश की स्थाई राजधानी की मांग का समर्थन किया है। इस संबंध में समिति के सदस्यों ने सीएम धामी से मिल कर उन्हें ज्ञापन भी दिया। ज्ञापन में गैरसैंण को प्रदेश की स्थाई राजधानी बनाने, रामनगर चौखुटिया गैरसैंण तक रेललाइन का निर्माण, गैरसैंण विकास परिषद में तहद गैरसैंण एवं चौखुटिया को स्मार्ट सिटी बनाने कर नया शहर स्थापित करने तथा पिंडर नदी का पानी टनल से रामगंगा नदी के उदगम स्थान तक ला कर पानी की व्यवस्था सुधारने की मांग की। यह जानकारी गेवाड़ विकास समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व जिपंस गजेन्द्र नेगी ने दी। नेगी के चौखुटिया एवं गैरसैंण विकासखंड के सभी नागरिकों एवं आंदोलनकारी संगठनों को भी समर्थन दिया है।