बागेश्वर-रीमा मोटर मार्ग की बदहाली पर डीएम खफा

बागेश्वर । जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने रविवार को बनलेख में आयोजित बहुउद्देश्यीय शिविर में जाते समय बागेश्वर-रीमा मोटर मार्ग की खस्ताहाल स्थिति का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सड़क की दयनीय स्थिति और कई स्थानों पर सुरक्षा दीवारों के धंसने से जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने मौके पर ही लोक निर्माण विभाग (लोनिवि) के अधिकारियों को फोन पर कड़ी फटकार लगाई। सड़क के गड्ढों को तुरंत भरने और धंसी हुई सुरक्षा दीवारों की मरम्मत का कार्य शीघ्र शुरू करने को कहा। उन्होंने कहा कि आम जनता की सुरक्षा और सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता है।