April 2, 2025

बगैर आईडी के न दें किसी को भी होटल के कमरे: कौसानी पुलिस


बागेश्वर कौसानी ।   पर्यटन नगरी कौसानी में पुलिस ने होटल कारोबारियों के साथ बैठक आयोजित की। थानाध्यक्ष दिनेश पंत ने कहा कि बगैर आइडी फ्रूफ के किसी को भी होटल के कमरे न दें। होटल में आने जाने वालों का विवरण रजिस्टर में प्रतिदिन अंकित करें। संदिग्ध लोगों की सूचना पुलिस को दें lसमस्त होमस्टे/ होटल में सीसीटीवी कैमरा चालू स्थिति में रखें।