April 7, 2025

दुकान पर सामान लेने जा रही युवती के अपहरण का प्रयास


काशीपुर ।  कार सवार युवकों ने दुकान में सामान लेने जा रही युवती को जबरन कार में बैठाकर ले गए, लेकिन अचानक कार खेत में फंसने पर युवती उतर गई। उसके शोर मचाने पर लोग एकत्र हुए तो आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त कार बरामद कर सीज कर दी है। बुधवार को फसियापुरा निवासी तेजपाल पुत्र रामस्वरूप ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी। बताया कि 2 अप्रैल को उसकी बेटी दीक्षा दुकान पर सामान लेने गई थी। उसे कुछ युवकों ने जबरन कार में बैठा लिया और कहीं ले जाने लगे। बेटी ने पैर कार के शीशे पर मारकर शोर मचाना शुरू दिया। इसी दौरान कार खेत में फंस गई। इसके बाद लोगों को आता देख आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की। गुरुवार को एसपी क्राइम निहारिका तोमर ने मामले का खुलासा किया। बताया कि सुबह पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर अलीगंज रोड स्थित रविंद्र राइस मिल के पास घटना में शामिल जसविंदर पुत्र अंग्रेज सिंह व जसपाल सिंह उर्फ मोनू निवासी अजीतपुर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने घटना में उपयोग की गई कार भी बरामद कर ली। पुलिस टीम में पुलिस उपाधीक्षक दीपक सिंह, कोतवाल अमरचंद शर्मा, एसआई सुनील सुतेडी, एसआई मनोज धोनी, हेड कांस्टेबल संजय सिंह, कांस्टेबल दिनेश त्यागी शामिल रहे।