April 10, 2025

एनसीईआरटी के अलावा अन्य पुस्तकें लागू न करें प्राइवेट विद्यालय


बागेश्वर ।   मुख्य शिक्षा अधिकारी गजेन्द्र सिंह सौन ने कहा कि कोई भी प्राइवेट विद्यालय किसी भी अभिभावकों को एनसीईआरटी के अतिरिक्त पुस्तकें लेने के लिए बाध्य नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में बच्चों के साथ भेदभाव किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिला शिक्षा सभागार में जनपद के पब्लिक स्कूलों की बैठक लेते हुए मुख्य शिक्षा अधिकारी ने कहा कि बिना मान्यता और मानकों के चल रहे विद्यालय कतई संचालित न करें। शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने सभी विद्यालयों से अपने अपने विद्यालयों की सभी सूचनाओं को ऑनलाइन करने के साथ विद्यालय की सूचना पट पर भी प्रदर्शित करने को कहा। उन्होंने कहा कि जहां पारदर्शिता होगी, वहां शिकायतें भी कम होंगी। उन्होंने सभी विद्यालयों से नशे के खिलाफ मुहिम चलाने के भी निर्देश दिए। कहा कि विद्यालयों में नशे में लिप्त बच्चों की भी काउंसलिंग करने को कहा। सीइओ ने कहा कि सभी विद्यालयों के अभिभावकों को अनावश्यक बोझ नहीं डालने को कहा। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी आशा राम, खण्ड शिक्षा अधिकारी कमलेश्वरी मेहता, चक्षुपति अवस्थी, उप शिक्षा गरुड़ हिमांशु बिष्ट पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष चंदन परिहार, मोहन चन्द्र जोशी, अव्वल सिंह तोपाल, जावेद सिद्दीकी, अपर्णा कांडपल, उमेश जोशी, राजेंद्र उपाध्याय, जगदीश पाठक, दुर्गा असवाल, जानकी पाठक, शीला लटवाल, सुंदर मेहरा, भैरव गोस्वामी आदि मौजूद थे।