बागेश्वर एसडीएम को सही मिली खराब डामरीकरण की शिकायत

बागेश्वर । कांडा-धपोलासेरा सड़क के कांडा पड़ाव में हांटमिक्स कार्य में हुई शिकायत के बाद जिलाधिकारी ने मामले का संज्ञान लिया। उन्होंने जांच के लिए उपजिलाधिकारी मोनिका को निर्देश दिए। डीएम आशीष भटगाई के निर्देश के बाद एसडीएम सोमवार को कांडा पहुंची। उन्होंने सबसे पहले डामरीकरण का काम देखा। इसके बाद उन लोगों से बात की जिन्होंने शिकायत की। एक घंटे की जांच प्रक्रिया के बाद उन्हें लोगों की शिकायत सही मिली। उन्होंने डामरीकरण का काम कर रही वुडहिल कपंनी के ठेकेदार को फटकार लगाई। मौके पर मौजूद लोनिवि के एई ओम प्रकाश गोस्वामी, जेई सूरज की भी क्लास लगाई। उन्हें नियमित मॉनिटरिंग करने को कहा। जांच के बाद उन्होंने डामरीकरण में उपयोग किए जा रहे सामग्री के सेंपल भरे। इसकी जांच की जाएगी। जांच में यदि गड़बड़ी मिली तो कंपनी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। इस मौके पर व्यापारी गंगा लाल वर्मा, निर्मल साह, गणेश पांडेय, बबलू नगरकोटी, महेश पंत, संजय साह, जीतेंद्र वर्मा, प्रकाश नगरकोटी आदि मौजूद रहे