उत्तराखंड पंचायत चुनाव, सरकार का एक कदम, अब पोर्टल पर खोज सकेंगे अपना नाम
रुद्रपुर । जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि पंचायत निर्वाचक नामावली में अपना नाम खोजने के लिए आयोग ने पोर्टल पर सुविधा उपलब्ध कराई है। उन्होंने बताया कि आयोग द्वारा कराए गए घर-घर विस्तृत पुनरीक्षण के आधार पर 17 जनवरी 2025 को अंतिम रूप से प्रकाशित निर्वाचक नामावली पोर्टल पर उपलब्ध है। मतदाता पोर्टल पर ‘पंचायत मतदाता खोजे’ विकल्प पर क्लिक कर अपने नाम की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। जिन मतदाताओं के नाम किसी कारणवश अंतिम नामावली में शामिल नहीं हो पाए थे, उनके लिए भी राहत की खबर है। ऐसे मतदाताओं के नाम आयोग द्वारा 1 मार्च से 22 मार्च 2025 तक चलाए गए विशेष अभियान के तहत प्राप्त आवेदनों पर स्वीकृति के पश्चात पोर्टल पर जोड़े जा रहे हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आयोग द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है कि कोई भी पात्र मतदाता नामावली से वंचित न रह जाए। इसके बावजूद यदि किसी पात्र मतदाता का नाम नामावली में दर्ज नहीं हो पाया है, तो वे अपने नजदीकी विकासखण्ड या तहसील कार्यालय में जाकर संबंधित प्रपत्र भरकर नाम जोड़ने या संशोधन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
