बागेश्वर में बारावफात पर्व को शांति एवं सौहार्दपूर्वक मनाने के लिए पुलिस ने की अमन-शांति गोष्ठी
बागेश्वर। आगामी बारावफात (ईद मिलादुन्नबी) पर्व को सकुशल एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से जनपद पुलिस ने तैयारी तेज कर दी है। इसी क्रम में 04 सितंबर 2025 को पुलिस अधीक्षक बागेश्वर श्री चंद्रशेखर घोडके के निर्देशन में जिले में शांति एवं अमन गोष्ठियों का आयोजन किया गया।
कोतवाली बागेश्वर में प्रभारी निरीक्षक कैलाश सिंह नेगी और थाना बैजनाथ में थानाध्यक्ष प्रताप सिंह नगरकोटी की अध्यक्षता में हुई इन बैठकों में मौलवी, मस्जिदों से जुड़े सदस्य तथा पीस कमेटी के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। पुलिस अधिकारियों ने सभी उपस्थित लोगों से संवाद करते हुए पर्व के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने और आपसी सौहार्द को मजबूत करने पर बल दिया।
बैठक में मौलवियों, मस्जिद समिति और पीस कमेटी के सदस्यों ने अपने सुझाव रखे, जिन पर पुलिस ने सकारात्मक दृष्टिकोण से विचार किया। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि पर्व के दौरान किसी भी तरह की समस्या या असुविधा होने पर तुरंत समाधान किया जाएगा। साथ ही, आम नागरिकों से यह भी अपील की गई कि वे बारावफात का पर्व पूरी शांति और भाईचारे के साथ मनाएं तथा किसी भी प्रकार की अफवाह या हुड़दंग से बचें।
पुलिस प्रशासन ने साफ कहा कि शांति व्यवस्था भंग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। लोगों से यह भी अनुरोध किया गया कि यदि कहीं पर भी अशांति या संदिग्ध गतिविधि दिखाई देती है तो तुरंत डॉयल 112 पर सूचना दें। पुलिस ने भरोसा दिलाया कि सभी की सहभागिता से यह पर्व जिले में शांति, भाईचारे और गंगा-जमुनी तहजीब का संदेश देगा।
