July 14, 2025

बागेश्वर पुलिस की चालानी कार्यवाही में 65 लोगो पर जुर्माना

बागेश्वर । पुलिस अधीक्षक बागेश्वर श्री चंद्रशेखर घोडके के कुशल मार्गदर्शन में जनपद स्तर पर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने और अपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने हेतु सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर/ कपकोट के पर्यवेक्षण में जनपद के सभी थाना प्रभारियों द्वारा दि0-17/06/2025 को जनपद भर में गठित पुलिस टीमों ने थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों पर सक्रियता से वाहनों की चेकिंग की गयी । इस दौरान ट्रैफिक रूल तोड़ने वाले कुल 44 लोगों के विरूद्ध एम0वी0 एक्ट, सार्वजनिक/ धार्मिक स्थलों/सार्वजनिक स्थानों पर हुड़दंग करने वाले कुल 15 लोगों के विरूद्ध पुलिस एक्ट तथा सार्वजनिक स्थलों पर गुटका/ तम्बाकू का सेवन करने वाले कुल 06 लोगों के विरूद्ध कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई की गयी ।

उक्त चेकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा।