January 29, 2026

अमेरिका में अश्वेतों के जूनटींथ के बहाने छुट्टियों पर बरसे डोनाल्ड ट्रंप, बोले-बहुत अवकाश हैं


वाशिंगटन । अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप गुरुवार को जूनटींथ के बहाने देश में गैर-कामकाजी छुट्टियों की अधिकता पर फूट पड़े। उन्होंने इसकी आलोचना करते हुए अवकाश को कम करने की कसम खाई है।
जूनटींथ अमेरिका में गुलामी के अंत को चिह्नित करने वाला एक संघीय अवकाश है, जो अश्वेत अमेरिकियों के लिए काफी खास है। इस दिन व्यवसाय, स्कूल और सरकारी कार्यालय बंद होते हैं।
ट्रंप ने जूनटींथ के मौके पर राष्ट्र को बधाई नहीं दी, उल्टा छुट्टी पर नाराजगी जताई।
अपने पहले कार्यकाल में जूनटींथ को खास दिन बताने वाले राष्ट्रपति ट्रंप दूसरे कार्यकाल के दौरान इस पर चुप्पी साध गए और कोई पोस्ट नहीं किया।
उल्टा उन्होंने ट्रुथ पर लिखा, अमेरिका में बहुत ज्यादा गैर-कार्य अवकाश हैं। सभी व्यवसायों को बंद रखने से हमारे देश को अरबों डॉलर का नुकसान हो रहा है। कर्मचारी भी ऐसा नहीं चाहते! जल्द हम साल के हर एक कार्य दिवस पर छुट्टी मनाने लगेंगे। अमेरिका को महान बनाना है, तो इसे बदलना होगा।
ट्रंप ने इस बार जूनटींथ के किसी भी सार्वजनिक या सरकारी कार्यक्रम में भाग नहीं लिया और न ही कोई बधाई संदेश लिखा।
जबकि इससे पहले ट्रंप ने अपने अंतिम कार्यकाल में लगातार 3 साल तक हर साल जूनटींथ की वर्षगांठ पर वक्तव्य जारी किय था। हालांकि, तब यह संघीय अवकाश नहीं बना था।
इसे 2021 में पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन ने संघीय अवकाश घोषित किया था।
ट्रंप इसे कांग्रेस के प्रस्ताव के बिना रद्द भी नहीं कर सकते हैं।
जूनटींथ अमेरिका में गृह युद्ध की समाप्ति के बाद गुलामी से मिली आजादी के तौर पर मनाया जाता है। जूनटींथ नाम 19 तारीख और जून को मिलाकर रखा गया है।
19 जून, 1865 को टेक्सास के गैल्वेस्टन में मेजर जनरल गॉर्डन ग्रेंजर ने गुलाम अश्वेत लोगों को आजादी की खबर दी थी। इसकी घोषणा राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन ने 1 जनवरी, 1863 को कर दी थी, लेकिन टेक्सास जैसे कुछ दक्षिणी राज्यों में यह 2 साल बाद लागू हुई।

You may have missed