त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से पहले बागेश्वर पुलिस अलर्ट मोड में , 5 हुड़दंगी गिरफ्तार
बागेश्वर । जिले में आगामी त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव-2025 को शांतिपूर्वक और निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। पुलिस अधीक्षक श्री चन्द्रशेखर घोडके (IPS) के निर्देशन में जिलेभर में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा रहा है। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को साफ निर्देश दिए हैं कि किसी भी तरह की अशांति या हुड़दंग बर्दाश्त नहीं की जाएगी और अराजक तत्वों पर त्वरित व कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
इसी क्रम में 2 जुलाई 2025 को कोतवाली बागेश्वर पुलिस को सूचना मिली कि देवलचौड़ झटक्वाली पुल क्षेत्र में कुछ युवक सार्वजनिक स्थान पर हुड़दंग कर रहे हैं तथा ग्रामीणों के बीच भय का माहौल बना रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुँची और सक्रियता दिखाते हुए पांच अराजक तत्वों को धर दबोचा। मौके की स्थिति को नियंत्रण में लेते हुए धारा 170, 126, 135 BNSS के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर सभी आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में कानून व्यवस्था के प्रति लोगों का विश्वास और मजबूत हुआ है। जनपद पुलिस द्वारा लगातार ऐसे उपद्रवी तत्वों की निगरानी की जा रही है जो चुनावी माहौल को बिगाड़ने का प्रयास कर सकते हैं। इसके साथ ही गांव-देहात से लेकर कस्बों तक पुलिस गश्त और खुफिया निगरानी को भी बढ़ाया गया है।
पुलिस अधीक्षक ने जनता से अपील की है कि यदि कहीं भी कोई संदिग्ध गतिविधि या अराजकता दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। बागेश्वर पुलिस चुनाव से पूर्व और चुनाव के दौरान किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है, और कानून व्यवस्था को बिगाड़ने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा ।
