December 23, 2024

झिरौली पुलिस द्वारा 4.577 किलोग्राम अवैध चरस के साथ बिजनौर के दो व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

बागेश्वर ( आखरीआंख ) पुलिस अधीक्षक बागेश्वर श्री लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार एवं पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर श्री महेश चन्द्र जोशी के निर्देशन में जनपद बागेश्वर में अवैध मादक पदार्थों की बिक्री एवं तस्करी की रोकथाम हेतु संलिप्त लोगों को पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया था। जिस क्रम में दिनांकः 13-02-2019 को दौराने वाहन चैकिंग संदिग्ध वाहन संख्याः- DL-3CA-1042 स्कार्पियो को रोका गया, वाहन की चैकिंग किये जाने पर वाहन से 4.577-किलोग्राम अवैध चरस के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।

थाना झिरौली पुलिस टीम द्वारा दौराने वाहन चैकिंग दो व्यक्तियों को अवैध चरस के साथ गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध एफ0आई0आर0 नं0-04/19 धारा-08/20 एन0डी0पी0एस0 अधिनियम थाना झिरौली में पंजीकृत किया गया।अभ्युक्त बिजनौर में लकड़ी कारपेंटर कार्य करते है,अभियुक्त के विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

अभियुक्त शहजाद पुत्र जुनैल मलिक निवासी- मोहल्ला मोलवियान, नहटोर जिला- बिजनौर, उ0प्र0, फाजिल पुत्र इरशाद निवासी- किरतपुर, जिला- बिजनौर, उ0प्र0।अभियुक्त उक्त पते के निवासी हैं जो उत्तरायणी मेले में कपड़ो की दुकान लगाने का काम करते थे जहा से इनका सम्पर्क चरस बचेने वाले लोगो से होगा गया, जिससे उपरान्त यह पहाड़ी क्षेत्रों से अवैध चरस ले जाकर बिजनौर एवं उ0प्र0 के अन्य जिलों में ऊंचे दामों पर बेचने का कार्य करते हैं।

इनके कब्जे से  स्कार्पियो(DL-3CA-1042)(सिल्वर कलर) 4.577 किलोग्राम अवैध चरस बरामद की गई गिरफ्तार करने वाली टीम के सदस्य:उ0नि0 कृष्ण गिरी- प्रभारी थानाध्यक्ष झिरौली का0 राजेन्द्र बिष्ट- थाना झिरौली रहे।