बागेश्वर पुलिस ने 555ग्राम अवैध चरस के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
बागेश्वर ( आखरीआंख ) पुलिस अधीक्षक बागेश्वर लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार एवं पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर महेेेश चन्द्र जोशी के निर्देशन में जनपद बागेश्वर में अवैध मादक पदार्थों की बिक्री एवं तस्करी की रोकथाम हेतु संलिप्त लोगों को पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया था। जिस क्रम में दिनांकः 14-02-2019 को वाहन एवं संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग के दौरान बालीघाट तिराहा के पास एक व्यक्ति किशन सिंह फर्स्वाण को 555ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया।
कोतवाली बागेश्वर पुलिस टीम द्वारा वाहन एवं संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति को अवैध चरस के साथ गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध एफ0आई0आर0 सं0- 25/19, धारा- 08/20 एन0डी0पी0एस0 अधिनियम कोतवाली बागेश्वर में पंजीकृत किया गया।
पुुुलिस के अनुसार अभियुक्त उक्त पते का निवासी हैं जो ग्राम पुड़कुनी से चरस खरीदकर अपनी हरसिला स्थित होटल एवं अन्य स्थानों में फुटकर पर चरस बेचता है।
गिरफ्तार करने वाली टीम के सदस्यों में 0नि0 श्रीमती खष्टी बिष्ट कोतवाली बागेश्वर कानि0 विरेन्द्र गैड़ा कोतवाली बागेश्वर कानि0 नरेन्द्र गोस्वामी कोतवाली बागेश्वर कानि0 भुवन बोरा कोतवाली बागेश्वर आदि प्रमुख हैं।