December 23, 2024

निष्पक्ष व शांति पूर्ण हो बोर्ड परीक्षा : डीएम

 

बागेश्वर ( आखरीआंख )  1 मार्च से होने वाली बोर्ड परीक्षाओं को भयमुक्त, नकलवीहिन व शान्तिवपूर्वक सम्पन्न कराने को लेकर आज जिलाधिकारी रंजना राजगुरू की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग के सभागार में बैठक आहूत की गर्इ। जिलाधिकारी ने सभी सैक्टर मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापक व कस्टोडियन को नकल विहिन व भयमुक्त परीक्षा सम्पन्न करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षा सभी के लिए महत्वपूर्ण है परीक्षा को शान्ति पूर्वक सम्पन्न कराना हम सबकी जिम्मेदारी है, इस कार्य हेतु नियुक्त केन्द्र व्यवस्थापक, कस्टोडियन एवं शिक्षा विभाग की और अधिक जिम्मेदारी बनती है वे बच्चों के भविष्य के लिए परीक्षा को शान्तिपूर्वक माहौल में सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की चूक कतर्इ बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने कहा कि बच्चों की मानसिक स्थिति को समझते हुए उनके साथ विनम्रता पूर्ण व्यवहार अपनाते हुए उन्हें भयमुक्त परीक्षा सम्पन्न कराने में सहयोग करें। बच्चों को परीक्षा कार्यक्रम पूर्व में उपलब्ध कराये तथा केन्द्र के बाहर भी स्कीम को चस्पा करायें ताकि बच्चो में किसी प्रकार का संशय न बना रहे। बच्चों को परीक्षा के समय क्या करना है क्या नही ंकरना इस सम्बन्ध में जानकारी देना सुनिश्चित करें। उन्होंने केन्द्र व्यस्थापकों व कस्टोडियन को परीक्षा सम्बन्धी सामग्री को भली भॉंति निरीक्षण करने के निर्देश दिये इसमें जल्दबाजी न करें। उन्होंने केन्द्र व्यवस्थापकों को निर्देशित करते हुए कहा कि परीक्षा के दौरान कोर्इ भी परीक्षाथ्र्ाी परीक्षा कक्ष में मोबाइल तथा नकल सामग्री न ले जा पाये इस बात का कड़ार्इ से अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने सैक्टर मजिस्ट्रेटों को परीक्षा केन्द्र का औचक निरीक्षण के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने केन्द्र व्यवस्थापकों को निर्देशित करते हुए कहा कि वे समय से पूर्व परीक्षा केन्द्रों पर पहुॅचकर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लें इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरते। यदि किसी परीक्षा केन्द्र में अवाछनीय तत्वों द्वारा शान्ति भंग की कोशिश की जाती है तो तत्काल रूप से पुलिस, सैक्टर मजिस्ट्रेट को अवगत कराये जिससे संबन्धित के खिलाफ कठोर कार्यवाही करते हुए शांति व्यवस्था को बनाये रखा जाय। उन्होंने केन्द्र व्यवस्थापकों को परीक्षा की गोपनीयता बनाये रखने एंव संवेदनशील परीक्षा केन्द्रों पर विशेष ध्यान दिये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने व्यवस्थापकों एवं प्रधानाचार्यों को निर्देशित करते हुए कहा कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की जल्दबाजी न की जाय तथा शान्तिपूर्वक अपने कार्यों का निर्वहन किया जाय और कहा कि संबंधित अधिकारी और कर्मचारी आपेन दायित्वों का र्इमानदारी से निष्ठापूर्वक निर्वहन करें जिससे निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण से परीक्षा सम्पन्न की जा सके।
मुख्य शिक्षा अधिकारी हरीश चन्द्र सिंह रावत ने बताया कि परिषदीय परीक्षा 2019 में जनपद के हार्इस्कूल बोर्ड परीक्षा में कुल 4692 छात्र/छात्राऐं शामिल होंगे जिसमें संस्थागत 2207 बालक, 2359 बालिका कुल 4566 पंजीकृत है व्यक्तिगत परीक्षा में 78 बालक, 48 बालिका कुल 126 पंजीकृत हैं उन्होंने बताया कि इण्टर बोर्ड परीक्षा में इस बार जनपद के कुल 4241 छात्र/छात्राऐं पंजीकृत है जिसमें संस्थागत 1957 बालक, 2084 बालिका कुल 4041 पंजीकृत है वही व्यक्तिगत में 123 बालक, 77 बालिका कुल 200 पंजीकृत हैं। उन्होने बताया कि परिषदीय परीक्षा में कुल 54 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है जो सभी मिश्रित केन्द्र है। जनपद में 12 संवेदशील परीक्षा केन्द्र चिन्हित किये गये है।
बैठक में उप जिलाधिकारी बागेश्वर राकेश चन्द्र तिवारी, जिला पूर्ति अधिकारी अरूण कुमार वर्मा, अधि0अधि0नगरपालिका राजदेव जायसी, सेवायोजन अधिकारी शंकर बोरा, कोतवाल बागेश्वर टी0आर0वर्मा, युवा कल्याण अधिकारी अर्जुन सिंह रावत, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक नरेश शर्मा, तहसीलदार मैनपाल सिंह, जिला क्रीडा अधिकारी विनोद सिंह बल्दिया, सहायक निदेशक दुग्ध निर्भय नारायण सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी बागेश्वर डॉ0 बिजेन्द्र जोशी सहित सैक्टर मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापक, प्रधानाचार्य तथा कस्टोडियन आदि मौजूद रहे।