December 5, 2025

अवैध खनन पर प्रशासन ने की कार्यवाही, जेसीबी सीज


अल्मोडा। नगर से सटी अथरबनी ग्रामसभा क्षेत्र में अवैध खनन का मामला सामने आया है। सोमवार को खनन की सूचना पर जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और अवैध रूप से खनन कर रही एक जेसीबी मशीन संख्या यूके 18 सीए 1502 को जब्त कर कलेक्ट्रेट परिसर में खड़ा कर दिया। ग्रामसभा अथरबनी में खनन होते देख ग्राम प्रधान विनोद जोशी ने मौके पर मौजूद जेसीबी ऑपरेटर जलीस अहमद, निवासी स्वार रामपुर (उत्तर प्रदेश) से अनुमति से संबंधित दस्तावेज दिखाने को कहा, लेकिन वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। इस पर ग्राम प्रधान ने तत्काल उपजिलाधिकारी को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद एसडीएम ने तहसीलदार, नायब तहसीलदार, कानूनगो और राजस्व उपनिरीक्षक को मौके पर जांच के लिए भेजा। प्रशासनिक टीम के पहुंचने पर वहां अवैध खनन और जेसीबी मशीन मिली। जब ऑपरेटर से अनुमति पत्र मांगा गया तो वह कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। इसके बाद टीम ने जेसीबी को कब्जे में लेकर कलेक्ट्रेट में जमा करा दिया। एसडीएम ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है और संबंधितों को नोटिस जारी किए जा रहे हैं और उनके खिलाफ चालानी कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान ग्राम प्रधान विनोद जोशी, तहसीलदार ज्योति धपवाल, नायब तहसीलदार दीवान सिंह सलाल, कानूनगो चंद्रशेखर कांडपाल, राजस्व उपनिरीक्षक जगदीश प्रसाद और पूर्व प्रधान रैखोली हेम भंडारी मौजूद रहे।