January 29, 2026

ट्रंप प्रशासन का बड़ा फैसला, विदेशी ट्रक चालकों के लिए वर्क वीजा जारी करना किया बंद


वाश्ंिागटन । अमेरिका ने विदेशी ट्रक चालकों के लिए वर्क वीजा जारी करना तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया है। इसकी घोषणा अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर की।
रुबियो ने कहा कि अमेरिकी सड़कों पर बड़े ट्रक चलाने वाले विदेशी चालकों की संख्या बढ़ने से न केवल नागरिकों की जान को खतरा है, बल्कि स्थानीय ट्रक चालकों की रोज़ी-रोटी पर भी असर पड़ रहा है।
जानकारी के अनुसार, यह फैसला हाल ही में हुई एक सड़क दुर्घटना के बाद लिया गया। दरअसल, हरजिंदर सिंह नामक एक अवैध विदेशी चालक ने 12 अगस्त को फ्लोरिडा में प्रतिबंधित स्थान से यू-टर्न लेने की कोशिश की, जिससे उसका ट्रक हाईवे पर पलट गया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई थी। घटना के बाद अमेरिकी गृह सुरक्षा विभाग (डीएचएस) ने सिंह के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।

You may have missed