मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने दिव्यागों को मतदान में बेहतरीन सुविधाओं के लिए की जिलाधिकारी की तारीफ
बागेश्वर ( आखरीआंख ) आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 के तैयारियों के संबंध में मुख्य निर्वाचन अधिकारी देहरादून सौजन्या जावलकर ने जनपद बागेश्वर के महाविद्यालय में बनाये गये स्ट्रॉग रूम एवं मतगणना कक्ष का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने लेआउट चार्ट के माध्यम से उक्त स्थानों पर की जाने वाली व्यवस्थाओं आदि के बारे में मुख्य निर्वाचन अधिकारी को अवगत कराया। जिस पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सौजन्या ने जिला प्रशासन के द्वारा की गयी व्यवस्थाओं की सराहना की। तत्पश्चात उन्होंने जनपद मुख्यालय में स्थापित डी0सी0सी0(डिस्ट्रीक्ट कान्टेक्ट सैन्टर) कक्ष का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि वर्तमान में जनपद मुख्यालय में स्थापित डीसीसी पूर्ण रूप से कार्यरत है। जिसमें टॉलफ्री वोटर हैल्पलार्इन 1950 के माध्यम से शिकायतें एवं सुझाव आदि प्राप्त कर उनका निस्तारण किया जा रहा है। जिनकी सूचनायें एन0जी0एस0पी0(राष्ट्रीय शिकायत सेवा पोर्टल) पर भी अपलोड की जा रही है।
तत्पश्चात मुख्य निर्वाचन अधिकारी देहरादून श्रीमती सौजन्या ने कलैक्ट्रेट सभागार में निर्वाचन के लिए नियुक्त किये गये नेाडल अधिकारियों, ए0आर0ओ0 आदि के साथ लोक सभा निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने कहा कि निर्वाचन एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है इस कार्यक्रम को तत्परता एवं शान्तिपूर्ण परदश्र्ाी रूप से सम्पन्न कराना हम सभी का दायित्व है। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी रंजना राजगुरू ने बताया कि जनपद में कुल 208345 मतदाता है जिसमें 105644 पुरूष तथा 102701 महिला है। कुल मतदाताओं में 18 से 19 आयु वर्ग के कुल 3920 मतदाता है जिसमें 2366 पुरूष तथा 1554 महिला है। उन्होंने कहा कि इस लोक सभा निर्वाचन हेतु जनपद में 21 नये मतदेय स्थल बनाये गये है ताकि मतदाताओं को मतदान हेतु अधिक दूर तय न करनी पड़े। इस प्रकार जनपद में कुल 370 मतदेय स्थल बनाये गये है।
श्रीमती सौजन्या ने जनपद में बनाये गये मतदेय स्थलों में सुविधाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की और कहा कि प्रत्येक मतदेय स्थलों में बिजली, पानी, शौचालय सहित जो भी आवश्यक हो उसे समय से पूर्व पूर्ण कर लिया जाय ताकि मतदेय स्थल पर जाने वाली पोलिंग पार्टी को किसी प्रकार की समस्या न हो। जिस पर जिलाधिकारी ने बताया कि वर्तमान में सैक्टर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों के द्वारा संयुक्त रूप से प्रत्येक मतदेय स्थल का निरीक्षण किया जा रहा है। जिसमें प्रत्येक बूथ की वास्तविक स्थिति एवं वहॉ उपलब्ध की जाने वाली विभिन्न सुविधाओं के बारे में जानकारी एकत्र की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बूथ के फोटोग्राफ एवं वहॉ की अक्षांस एवं देशान्तर स्थिति को भी नोट किया जा रहा है। जिससे प्रत्येक बूथ पर दिये जाने वाली मूलभूत सुविधायें जैसे बिजली, पानी, शौचालय आदि उपलब्ध करायी जा सके।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने आगामी लोकसभा निर्वाचन के लिए टैण्ट, फर्नीचर, बैरीकेटिंग आदि के संबंध में किये जाने वाले टैण्डर आदि की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण राज्य में टैण्डर प्रक्रिया में एकरूपता लाने के लिए एकीकृत रूप से प्रारूप का निर्माण किया गया है। जिसमें प्रत्येक जनपद अपनी आवश्यकतानुसार क्रय की जाने वाली सामग्री की अनुमानित लागत के अनुसार टैण्डर करें। जिसमें प्रति यूनिट मूल्य के आधार पर टैण्डर न किया जाय बल्कि कुल क्रय किये जाने वाली वस्तुओं के समेकित मूल्य के आधार पर एलवन निर्धारित करते हुए टैण्डर प्रक्रिया पूर्ण की जाय।
उन्होंने बताया कि आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन में सी-विजिल एप की सहायता से कोर्इ भी नागरिक आदर्श आचार संहिता उलंघन की आसानी से शिकायत कर सकेगा। निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार किया गया है। सी-विजिल एप सभी नवीनतम एंड्रायड स्मार्ट फोन के अनूकूल है इसका प्रयोग करना बहुत सरल है। इस एप्लीकेशन के लिए एक कैमरा, बेहतर इंटरनेट कनैक्शन व जीपीएस युक्त एंड्रायड स्मार्ट फोन जरूरी होगा। उन्होंने बताया कि आने वाले लोक सभा सामान्य निर्वाचन की आदर्श आचार संहिता लागू होने पर इस एप को सक्रिय किया जायेगा इसमें कोर्इ भी नागरिक आचार संहिता उलंघन की शिकायत कुछ ही मिनटों में कर सकेगा। यहॉ तक की शिकायत अपलोड होने के 100 मिनट में शिकायकर्ता को की गयी कार्यवाही की जानकारी भी मिल जायेगी।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जनपद के मतदाता जागरूकता अभियान की जानकारी प्राप्त की। जिसमें जिलाधिकारी ने बताया कि मतदाता जागरूकता अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक, प्रतियोगितायें आदि का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्वीप के माध्यम से स्कूलों कालेजों एवं ग्राम पंचायतों आदि में भी समय-समय पर कैम्प आदि का आयोजन कर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके माध्यम से जहॉ एक ओर जनपद के नये मतदाताओं को मतदाता सूची में जोड़ने की कार्यवाही की जा रही है वहीं दूसरी ओर डोर-टू-डोर के माध्यम से मतदाताओं का निर्वाचन सूची में नाम जोड़ने एवं निर्वाचन सूची को अद्यतन करने की कार्यवाही गतिमान है। जिला निर्वाचन अधिकारी रंजना राजगुरू ने दिव्यांग मतदाताओं को दी जाने वाली विभिन्न सुविधाओं के संबंध में मुख्य निर्वाचन अधिकारी को अवगत करया कि इस संबंध में बीएलओ को यह निर्देश दिये है कि वे अपने क्षेत्र के दिव्यांग मतदाताओं (पीडब्लूडी) की सूची तैयार करें। उन्होंने कहा कि दिव्यांग मतदाताओं को मतदेय स्थल तक लाने के लिए डोली आदि की व्यवस्था किये जाने हेतु संबंधित सैक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देशित किया जा चुका है। इस संबंध में जिला समाज कल्याण अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिस पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि जनपद बागेश्वर राज्य का ऐसा प्रथम जनपद है जिसमें दिव्यांग मतदाताओं को दिये जाने वाली सुविधायें हेतु बेहतर रणनीति का निर्माण किया गया है जिसमें जिलाधिकारी बधार्इ के पात्र है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि निर्वाचन सूची के संशोधन आदि के संबंध में कहा कि निर्वाचन सूची से निरस्तीकरण की कार्यवाही स्वप्रेरित होकर न की जाय बल्कि इसे फार्म 07 भरने के बाद ही किया जाय। जिससे वास्तविक मतदाताओं का नाम अनावश्यक रूप से निर्वाचन सूची से निरस्त न हो। उन्होंने कहा कि यदि किसी बूथ से संबंधित मतदाताओं की ज्यादा मात्रा में निरस्तीकरण की कार्यवाही होती है तो इस संबंध में मुख्य निर्वाचन अधिकारी से अनुमति अवश्य ली जाय।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जनपद में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस अधीक्षक से जानकारी ली। जिसमें पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने बताया कि जनपद में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के पुखता इन्तजाम किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि जनपद के संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदेय स्थलों के अनुरूप आवश्यक अतिरिक्त फोर्स की मॉग मुख्यालय को की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि जनपद के कुल 37 स्थानों को सेडो क्षेत्र के रूप में चिन्हित किया गया है जहॉ संचार व्यवस्था के कोर्इ साधन नहीं है जिनमें बागेश्वर के 14 एवं कपकोट के 23 बूथ शामिल है। इनके लिए कुल 11 सेंटर स्थापित किये गये है जिसके माध्यम से इन क्षेत्रों में स्अेलार्इट फोन, डीएसपीटी वायरलेस सैट आदि के माध्यम से वैक्लपिक संचार व्यवस्था की स्थापना की जा रही है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सौजन्या ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 की तैयारियों के संबंध में जिला प्रशासन के द्वारा की गयी सभी व्यवस्थायें एवं संचालित किये गये कार्यों की सराहना की। और कहा कि प्रदेश में जनपद बागेश्वर के द्वारा निर्वाचन के संबंध की व्यवस्थायओं के लिए जिलाधिकारी एवं समस्त जिला प्रशासन बधार्इ के पात्र है तथा आशा व्यक्त की कि जिला प्रशासन इसी तत्परता एवं मुसतैदी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन का निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से संपादन करायेंगे। जिस पर जिलाधिकारी ने उन्हें आस्वस्थ किया कि जिला प्रशासन र्इमानदारी पूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए उनके आशा पर खरा उतरेगा।
बैठक में अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी वी0षणमुगम, मुख्य विकास अधिकारी एस.एस.पांगती, अपर जिलाधिकारी राहुल कुमार गोयल, संयुक्त मजिस्ट्रेट कपकोट नरेन्द्र सिंह भण्डारी, उप जिलाधिकारी बागेश्वर राकेश चन्द्र तिवारी, वरिष्ठ कोषाधिकारी नीतू भण्डारी, जिला विकास अधिकारी के.एन.तिवारी, जिला पंचायत राज अधिकारी पूनम पाठक, जिला आबकारी अधिकारी विवेक सोनकिया, मुख्य पशु चिकिसाधिकारी डॉ0 उदय शंकर, जिला सेवायोजन अधिकारी शंकर बोरा, जिला पूर्ति अधिकारी अरूण कुमार वर्मा, जिला उद्यान अधिकारी तेजपाल सिंह, सहायक निर्वाचन अधिकारी डी0सी0आर्या, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी देवेन्द्र नाथ गोस्वामी आदि मौजूद थे।