गरुड़ में दिखा पाकिस्तान के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश
बागेश्वर, गरुड़ ( आखरीआंख ) पुलवामा में हुए आत्मघाती हमले के खिलाफ देश के विभिन्न क्षेत्रों में विरोध प्रदर्शन जारी हैं। सोमवार को गरुड़ बाजार में क्षेत्रीय बच्चों, महिलाओ व युवाओ ने पाकिस्तान के खिलाफ जबरदस्त रैली निकाली। साथ ही ऐतिहासिक गाँधी चबूतरे पर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कैंडल जलाए गए। इस दौरान ऋतु पुरोहित,बबीता बिष्ट,महिमा राणा,सुमन दोसाद, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लक्ष्मण राम, भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष सुनील दोसाद, कनिष्ठ प्रमुख प्रकाश कोहली, रंजीत रावत, छात्र नेता गणेश गोस्वामी, गोविन्द डसीला, सैजल जेठा, ममता मेहरा, नीलम दोसाद, गिरीश जोशी,रोहित नेगी आदि मौजूद थे।