December 23, 2024

मोबाइल टावर लगाने के नाम पर लोगों से 32 लाख की ठगी करने वाले गिरोह के 2 प्रमुख लोग गिरफ्तार

 

बागेश्वर ( आखरीआंख ) 30 जनवरी 2019 को बलवंत सिंह पुत्र हर सिंह निवासी हमटी कपडी पोस्ट लीती थाना कपकोट पोस्ट जिला बागेश्वर द्वारा थाने पर आकर कहा गया कि मेरे साथ टावर लगाने के नाम पर धोखाधड़ी हुई है जिस पर थानाध्यक्ष कपकोट द्वारा तत्काल FIR No.-4/19 धारा 420 आईपीसी दर्ज कराई गई। जिसपर त्वरित संज्ञान लेते हुए *पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा संबंधित को आदेश करते हुए* व टेक्निकल टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए टेक्निकल टीम के द्वारा दी गई लीड के आधार पर दिनांक 17.02.2019 उक्त धोखाधड़ी करने वालो की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर आगरा रवाना की गई टीम द्वारा संदिग्ध स्थानों पर दबिश देकर हर्ष कुमार दुबे व संवल सिंह को गिरफ्तार किया गया।
दौराने विवेचना अभी तक उक्त अभियुक्तों द्वारा अपने फर्जी खातो में लगभग 32,00000 (बत्तीस लाख )की ठगी की गयी है, जबकि उक्त अभियुक्तों द्वारा अन्य राज्यों से भी अपने फर्जी खातों में पैसे डलवाये गये है सम्भवत् अन्य राज्यों में भी उक्त अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने की सम्भावना है जिसके बारे में अन्य राज्यों से पत्राचार किया जायेगा।उक्क्त प्रकरण में धारा 120(B),467,468आईपीसी की बढ़ोत्तरी की गई।
उक्त अभियुक्तों द्वारा आगरा में ट्रैवल एजेंसी (तनमय टूर एण्ड ट्रैवल) खोली गयी थी, जबकि उक्त अभियुक्त देश भर में टेलिनॉर कम्पनी का फेक लोगो बनाकर , अलग-अलग राज्यों व गांवो में पत्राचार कर टॉवर लगाने का प्रलोभन देकर अपने फर्जी खातो में पैसा मॅगवा लेते थे, उक्त अभियुक्त इस प्रकार के घटना क्रम को अंजाब देने के लिए कई फेक मोबाइल नम्बरों / आदि का इस्तेमाल किया करते थे।
गिरफ्तार अभ्युक्त हर्ष कुमार दुबे पुत्र ओमप्रकाश निवासी मकान न०6 मीणा एनक्लेव दयालबाग थाना न्यू-आगरा जिला आगरा उत्तर प्रदेश संभल सिंह पुत्र श्रीराम प्रसाद निवासी ग्राम सिडपुरा पोस्ट कुरावली जिला मैनपुरी, हाल निवासी- मकान नंबर 14 पुरुषोत्तम नगर दयालबाग थाना न्यू आगरा जिला आगरा उत्तर प्रदेश हैं।
.पुलिस को इनके पास से मोबाइल फ़ोन/टेबलेट-09 लैपटॉप-01 .सिम कार्ड-12 .ATM कार्ड-10 फर्जी ID- 02 बरामद हुये।
पुलिस टीम में उ०नि०-श्री लोकेश रावत (थाना कपकोट) .उ०नि०-श्री जीवन चुफाल (थाना कपकोट) .का०नि०-महेंद्र सिंह (SOG बागेश्वर) का०नि०-राकेश भट्ट (थाना कपकोट) का०नि०-नरेन्द्र गिरी (थाना कपकोट) शामिल है।