शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट पंचतत्व में हुए विलीन
देहरादून ( आखरीआंख ) जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आईईडी ब्लास्ट में शहीद हुए देहरादून के मेजर चित्रेश बिष्ट का पार्थिव शरीर सोमवार को अंतिम दर्शन के लिये राजधानी दून के नेहरु कालोनी स्थित उनके आवास पर लाया गया। यहां उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिये हजारों की भीड इकट्ठी रही। गमगीन माहौल में शहीद मेजर के शव को हरिद्वार के खड़खड़ी घाट ले जाया गया। जिसके बाद पूरे सैनिक सम्मान के साथ शहीद मेजर का अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान घाट पर भी उन्हें अंतिम विदाई देने के लिये काफी भीड़ लगी रही। वहीं इस गमगीन माहौल में हर किसी ने शहीद को नम आंखों से अंतिम विदाई दी।
सोमवार की सुबह मुख्यमंत्री त्रिवेंę सिंह रावत भी शहीद को श्रद्धांजलि देने उनके घर पहुंचे थे। सुबह से उनके घर पर लोगों की भीड़ लगी रही। इससे पूर्व सुबह 9 बजे मेजर बिष्ट का पार्थिव शरीर उनके नेहरू कॉलोनी स्थित आवास लाया गया। जहां उन्हें श्रद्धांजलि देने को लोगों का भारी हुजूम उमड़ पड़ा। शहीद को श्रद्धांजली देने के लिए उŁाराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंę सिंह रावत, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, मेया सुनील उनियाल गामा भी मेजर बिष्ट के घर पहुंचे। प्रदेश के पुलिस महानिदेशक अनिल के रतूडी शहीद मेजर चित्रेश सिंह बिष्ट को श्रद्धांजलि देने उनके घर पहुंचे थे। भारत माता की जय, मेजर बिष्ट अमर रहे, जब तक सूरज चांद रहेगा मेजर बिष्ट तुम्हारा नाम रहेगा जैसे नारों व आंशुओं से डूबी आंखों के बीच शहीद मेजर चित्रेश सिंह बिष्ट के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिये हरिद्वार स्थित खड़खड़ी घाट ले जाया गया जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया। इससे पहले रविवार को सुबह करीब 11.30 बजे शहीद मेजर चित्रेश सिंह बिष्ट का पार्थिव शरीर जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचा था। जिसके बाद उनके पार्थिव शरीर को गढ़ी कैंट स्थित मिलिटŖी हॉस्पिटल में रखा गया था।
/