December 5, 2025

शेयर बाजार पर ट्रंप के एच-1बी वीजा शुल्क का असर, आईटी शेयरों में दर्ज हुई गिरावट


मुंबई । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा एच-1बी वीजा शुल्कों में बढ़ोतरी किए जाने के बाद आज (22 सितंबर) भारतीय शेयर बाजार में आईटी शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। आज सुबह-सुबह निफ्टी आईटी 3.5 प्रतिशत से ज्यादा टूटा गया, जबकि बेंचमार्क निफ्टी लगभग 0.5 प्रतिशत गिर गया। ट्रंप ने आदेश पर हस्ताक्षर कर शुल्क बढ़ाकर 1 लाख डॉलर (लगभग 88 लाख रुपये) कर दिया। यह नए आवेदनों पर लागू होगी और इसका असर आने वाले वर्षों में दिखाई देगा।
सोमवार को निफ्टी के सभी आईटी शेयर लाल निशान में रहे। टेक महिंद्रा 5.8 प्रतिशत तक गिरा, जबकि एम्फैसिस और पर्सिस्टेंट सिस्टम्स में 5 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट हुई। टीसीएस, विप्रो, एचसीएल टेक, इन्फोसिस, कॉफोरर्ज और एलटीआई माइंडट्री के शेयरों में भी 3-5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई। ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज का स्टॉक 1.4 प्रतिशत गिरा। निवेशक नई नीति से कंपनियों की लागत बढ़ने की आशंका से सतर्क नजर आए।
विशेषज्ञों का कहना है कि नई शुल्क वृद्धि भारतीय आईटी कंपनियों के ऑन-साइट स्टाफिंग पर दबाव डाल सकती है। हालांकि, कंपनियों ने पहले ही एच-1बी वीजा पर निर्भरता कम कर दी है। अब लगभग 20 प्रतिशत कर्मचारी ऑन-साइट हैं, जिनमें 20-30 प्रतिशत ही एच-1बी वीजा पर हैं। यह सीमित जोखिम उन्हें आंशिक सुरक्षा देता है। शुल्क का वास्तविक प्रभाव वित्त वर्ष 2027 के आवेदनों पर दिखाई देने की उम्मीद है।