January 29, 2026

रुद्रपुर के प्रॉपर्टी डीलर से 50 लाख की साइबर ठगी


रुद्रपुर ।  शेयर ट्रेडिंग में मुनाफे के झांसे में आकर रुद्रपुर के प्रॉपर्टी डीलर ने करीब 50 लाख रुपये गंवा दिए। उसे एक फर्जी व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया, जो कथित रूप से शेयर ट्रेडिंग की जानकारी देता था। तहरीर के आधार पर साइबर क्राइम थाना पंतनगर ने अज्ञात ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, अरुण कुमार निवासी एलाइंस कॉलोनी रुद्रपुर प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं। उन्होंने बताया कि 22 जुलाई को उन्हें ‘ब्रह्मा माइंड्स नामक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया। ग्रुप एडमिन सहान्वी जैन ने उन्हें कॉल कर शेयर ट्रेडिंग से जुड़ा एचएनडब्ल्यू प्रो डीमैट एप डाउनलोड करवाया और डीमैट खाता खोलने को कहा। इस खाते के साथ ईमेल पर सर्टिफिकेट भेजा गया और उसमें ईटी मनी का लोगो भी लगा था, जिससे उन्हें भरोसा हो गया। इसके बाद ग्रुप में उन्हें आईपीओ और ओटीसी शेयर खरीदने के निर्देश दिए गए। प्रारंभिक निवेश पर उनके खाते में 3.10 लाख रुपये का लाभ दिखाया गया, जिससे उन्हें बड़े लाभ का लालच दिया गया। इसके भरोसे उन्होंने अलग-अलग खातों में करीब 50 लाख रुपये जमा कर दिए। जब राशि वापस नहीं मिली, तब उन्हें ठगी का एहसास हुआ। साइबर क्राइम थाना पंतनगर प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

You may have missed