धराली पुनर्निर्माण को पांच सौ करोड़ जारी हो: किरन
उत्तरकाशी । उत्तराखंड क्रांति दल की केंद्रीय महामंत्री एवं केंद्रीय मीडिया प्रभारी किरन रावत ने कहा कि उत्तरकाशी की धराली में आई आपदा के बाद पुनर्निर्माण और प्रभावितों के राहत एवं पुनर्वास के लिए सरकार शीघ्र 500 करोड़ की धनराशि जारी करे। आपदा के बाद सरकार प्रभावितों की सुध लेना भूल गई है। प्रभावित राहत और पुनर्वास के लिए दर-दरक भटकने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि यूकेडी भ्रष्टाचार के मामले उजागर करने वाले पत्रकार राजीव प्रताप की मौत मामले की सरकार से सीबीआई जांच की मांग करती है। बुधवार को यूकेडी की केंद्रीय महामंत्री किरन रावत ने उत्तरकाशी शहर के नजदीक बड़ेथी स्थित एक होटल में पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने पत्रकार वार्ता कर कहा कि आज धराली आपदा को आए करीब दो माह पूरे होने को है, लेकिन अभी तक धराली में आपदा पुनर्निर्माण के कार्य धरातल पर नहीं उतरे हैं। धराली प्रभावितों के पुनर्वास की दिशा में भी कोई कदम सरकार ने नहीं उठाए हैं। उन्होंने कहा कि इस मानूसन सीजन में उत्तरकाशी जिले में बड़ी आपदा आई। सरकार को यहां के लिए पांच सौ करोड़ रूपये शीघ्र जारी करने चाहिए, ताकि पुनर्निर्माण के कार्य जल्द धरातल पर उतर सके। इस दौरान पार्टी के नगर अध्यक्ष सुरजीत सिंह राणा, विकास आदि भी मौजूद रहे।
